बिजनेस
ऑटोडेस्क का ‘इंडिया डिजाइन चैलेंज 2017’ शुरू
नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| 3डी डिजाइन टेक्नोलॉजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ऑटोडेस्क ने एनआईडी और मारुति सुजुकी के साथ मिलकर एक अनूठा प्लेटफॉर्म ‘इंडियन डिजाइन चैलेंज 2017’ पेश किया है, जो छात्रों को डिजाइन आधारित इनोवेशन करने के लिए प्रेरित करेगा।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि प्रतिभागी ऑटोडेस्क के प्रमुख क्लाउड पावर्ड डिजाइन सॉफ्टवेयर ‘फ्यूजन 360’ की खूबियों का इस्तेमाल कर बिलकुल अलग हटकर उद्योग के लिए डिजाइन सॉल्यूशंस की संकल्पना करेंगे और उन्हें विकसित भी करेंगे।
छात्रों को डिजाइन करने के लिए दो शीर्षक दिए गए हैं- पर्सनल मोबिलिटी सॉल्यूशन फॉर अर्बन यूथ- 2025 और डिजाइन ऑफ ग्रीन व्हीकल इन ईयर 2025। इस प्रतियोगिता में सभी डिजाइन स्कूलों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स की फुलटाइम पढ़ाई कर रहे छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
बयान में कहा गया कि डिजाइन कौशल को निखारने और सतत इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऑटोडेस्क मारुति सुजुकी और एनआईडी के साथ मिलकर छात्रों के साथ मार्गदर्शक (मेंटर) व ज्यूरी के तौर पर करीब से काम करेगा। छात्रों को यह मार्गदर्शन चार सप्ताह की अवधि में 8-12 घंटे के लिए मिलेगा और इसमें एनआईडी व मारुति सुजुकी के विशेषज्ञों के साथ इंटरेक्टिव सत्र भी शामिल होंगे। यह छात्रों के लिए प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्यों से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने और आधुनिक युग की डिजाइनिंग की बारीकियां सीखने का अनूठा अवसर है। विजेता टीम के चयन का मुख्य मानक होगा डिजाइन का उद्देश्य, इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी (फ्यूजन 360), रचनात्मकता और डिजाइन, डिजाइन प्रक्रिया की सुगमता एवं संपूर्ण प्रजेंटेशन।
ऑटोडेस्क इंडिया एवं सार्क के प्रबंध निदेशक प्रदीप नायर ने कहा, ऑटोडेस्क में हमारा मानना है कि आज की चुनौतियों का समाधान भविष्य के डिजाइनर करेंगे। मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी पहलों के अनुरूप ही इंडिया डिजाइन चैलेंज क्लाउड का लाभ उठाकर इनोवेटिव सॉल्यूशंस के डिजाइन और विकास को प्रोत्साहित करता है। हमें मारुति सुजुकी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के साथ हाथ मिलाकर बेहद खुशी हो रही है। डिजाइन आधारित इनोवेशन पर इन दोनों दिग्गजों का नजरिया भी हमारे जैसा है।
मारुति सुजुकी में इंजीनियरिंग विभाग के कार्यकारी निदेशक सीवी रमन ने कहा, उद्योग के अकादमिक संस्थानों के साथ साझेदारी करना हमारे आरएंडडी अभिन्न हिस्सा है। इससे हमें युवाओं की अगली पीढ़ी के संपर्क में आने और हमारे उत्पादों में उनकी महत्वाकांक्षाओं को शामिल करने का अवसर मिलता है। आज ऑटोमोबाइल उद्योग आक्रामकता के साथ भारत में उद्योग 4.0 में मौजूद संभावनाएं पेश करने को आतुर है। इनोवेशन के लिए सही कौशल व सही सोच इसका अभिन्न हिस्सा है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के डायरेक्टर प्रद्युम्न व्यास ने कहा, लीक से हटकर सिद्धांत और इनोवेशन लाने के लिए उद्योग और शिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग बेहद जरूरी है। ऑटोडेस्क की क्लाउड आधारित टेक्नोलॉजी इनोवेटिव सिद्धांतों को वास्तविकता में तब्दील करने में सशक्त बनाती है और नए आयाम भी खोलती है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब21 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात