Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू-कश्मीर: सेना ने लिया अमरनाथ यात्रा पर हमले का बदला, 3 आतंकी ढेर

Published

on

Loading

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर हो गए। सेना की इस कार्रवाई से 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले का बदला ले डाला।

पुलिस ने कहा, “मारे गए आतंकवादियों में लश्कर ए तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं, जिनकी पहचान फरकान और माविया के रूप में की गई है। इनके अलावा एक स्थानीय आतंकवादी भी मारा गया है जो काजीगंड इलाके का रहने वाला था।”

पुलिस ने कहा, “एक अन्य स्थानीय आतंकवादी राशिद अली, जो फरार होने में कामयाब रहा था, उसे अनंतनाग कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके हाथ में चोट लगी थी, जिसके इलाज के लिए वह अनंतनाग गया था।”

आतंकवादियों ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सेना के एक दस्ते पर हमला कर दिया था, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। गश्ती दल पर हमला करने के बाद आतंकवादी बोनिगाम गांव में एक घर में घुस गए, जिसे सुरक्षा बलों ने घेर लिया।

मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय आतंकवादी के मारे जाने के बाद लश्कर के अबु इस्माइल गुट का सफाया हो गया। अबु इस्माइल गुट ने 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रा के यात्रियों पर हमला किया था।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending