Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पीएम ने अरुणाचल-दिल्ली रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

Published

on

Loading

ईटानगर| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में नाहरलागुन से नई दिल्ली जाने वाली पहली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी अरुणाचल के 29वें स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने ईटानगर पहुंचे हैं। उन्होंने ईटानगर के इंदिरा गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबा कर नाहरलागुन-नई दिल्ली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई प्रधानमंत्री ने यह उम्मीद जाहिर की कि रेलवे के जरिए संचार सेवा को मजबूती देने से अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्से में विकास और समृद्धि आएगी।

मोदी के साथ इस दौरान रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु भी थे। उन्होंने नाहरलागुन और गुवाहाटी के बीच इंटर-सिटी रेलगाड़ी का भी उद्घाटन किया और 132 किलोवाट की विद्युत संचरण परियोजना और राजधानी के निवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी। मोदी का यह दौरा ऐसे में महत्वपूर्ण है, जबकि चीन ने पिछले साल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अरुणाचल दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। चीन अक्सर अरुणाचल पर अपना दावा करता रहता है।

मोदी ने पार्क में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अरुणाचल प्रदेश क्षेत्र के मामले में पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा राज्य है। यहां बड़ी जनसंख्या निवास करती है और विकास की असीम संभावनाएं हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि राज्य में पिछले 28 साल की तुलना में अगले पांच साल में काफी विकास देखने को मिलेगा।” उन्होंने कहा, “नाहरलागुन-नई दिल्ली वातानुकूलित एक्सप्रेस रेलगाड़ी भारत सरकार की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के 29वें स्थापना दिवस पर यहां की जनता को तोहफा है। रेलवे सिर्फ संपर्क का साधन नहीं है, बल्कि विकास की रीढ़ है। यह राज्य में विकास के लिए कई मायने में मील का पत्थर साबित होगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “रेलवे और बिजली विकास के लिए बेहद जरूरीं हैं। रेलवे गति देगा और 132 किलोवाट विद्युत संचरण परियोजना राज्य को बिजली देगी, जो विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।” मोदी ने अरुणाचल प्रदेश पनबिजली परियोजना और इसको लेकर लोगों की आशंकाओं के मुद्दे को उठाया और कहा कि नेपाल एवं भूटान के साथ भी पूर्व में ऐसी समस्या रही है, लेकिन वे इससे बाहर निकल गए हैं। उन्होंने कहा, “भारत में हिमाचल प्रदेश बेहतर रूप में अपनी विद्युत क्षमताओं का इस्तेमाल करने में सफल रहा है। इसी प्रकार अरुणाचल प्रदेश के पास विद्युत की असीम संभावनाएं हैं और वह इससे जुड़ कर वह पूरे देश को रोशन कर सकता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिजली परियोजनाओं से जो लोग प्रभावित होंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लाभ पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रभावित लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और उन्हें पहले से बेहतर जिंदगी उपलब्ध कराएंगे।” मोदी ने कहा, “2014-15 के बजट में हमने पूर्वोत्तर के राज्यों को 53,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। यह छोटी राशि नहीं है, लेकिन हम इस धनराशि के उचित इस्तेमाल को भी सुनिश्चित करना चाहेंगे। केंद्र और राज्य दोनों सरकारें इसके लिए जवाबदेह होंगी।” मोदी ने घोषणा की कि क्षेत्र में 18 नए एफएम चैनल की शुरुआत की जानी है और सरकार छह नए कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending