Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भारत-नेपाल मोटर रैली से बढ़ेगी दोस्ती

Published

on

Loading

काठमांडू| भारत और नेपाल के बीच आपसी दोस्ती, सौहार्द, आध्यात्मिक एवं रोमांचक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से 27 फरवरी को ओडिशा से पुरी से एक मोटर रैली की शुरुआत की जाएगी। प्रथम भारत-नेपाल दोस्ती मोटर रैली का समापन नई दिल्ली में होगा। इसके समापन के लिए आठ मार्च का दिन निर्धारित किया गया है और इस दौरान रैली में शामिल चालक 2500 किलोमीटर तय करते हुए पुरी से काठमांडू होते हुए नई दिल्ली पहुंचेंगे।

रैली में 30 जीपों पर सवार चालक हिस्सा लेंगे। रैली के दौरान चालक पुरी से चलकर काठमांडू पहुंचेंगे और फिर लुम्बिनी, बोधगया होते हुए नई दिल्ली पहुंचेंगे।

आयोजकों का कहना है कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रैली के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

भारत और नेपाल के प्रतिभागियों को इस रैली में हिस्सा लेने के लिए 15 हजार रुपये का शुल्क चुकाना होगा।

Continue Reading

झारखण्ड

झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान

Published

on

Loading

रांची। झारखंड में 15 लाख के इनामी नक्सली छोटू खरवार की हत्या हो गई है। छोटू खरवार की मौत आपसी लड़ाई में हुई है। पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने आज इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में माओवादी छोटू खरवार की हत्या हुई है। हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

झारखंड के नक्सली छोटू खरवार को झारखंड का सबसे बड़ा नक्सली कहा जाता है। जिसके ऊपर 15 लाख का इनाम रखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटू खरवार की हत्या आपसी लड़ाई में की गई है। हत्या को अंजाम छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपांव जंगल पास दिया गया है। हालांकि अभी तक हत्या का सही कारण सामने नहीं आया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से माओवादियों के बीच आपसी रंजिश की खबरें सामने आईं। इसी रंजिश का समझौता करने के लिए माओवादी नक्सली भीमपाव जंगल में जमा हुए थे। समझौते के दौरान ही सभी माओवादी एक दूसरे से भिड़ गए। इसी बीच एक माओवादी ने गोली चलाई, जो छोटू खरवार को लगी। घटना के बाद छोटू खरवार के शव को छोड़कर सभी लोग जंगल से फरार हो गए। पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने पुष्टि करते हुए कहा कि जंगल में उनको एक बॉडी मिली जो छोटू खरवार की है।

Continue Reading

Trending