Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फिटनेस लीग में हिस्सा लेंगे कुश्ती खिलाड़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस)| फिटनेस को बढ़ावा देने और लोगों को फिटनेस के प्रति जागरुक करने के मकसद से देश में फिटनेस लीग ऑफ इंडिया (एफएलआई) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तीन खेलों का समायोजन होगा। इन तीन खेलों में कुश्ती, बॉडीबिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग शामिल हैं। लीग के माध्यम से खेलों के साथ फिटनेस पर लोगों को ध्यान खींचने की कोशिश की जाएगी।

एफएलआई के आयोजक तरुण गिल ने बताया कि 10 शहरों में इसके लिए ऑडिशन किए हैं जहां से 1,000 खिलाड़ियों को चुना है। इन 10 शहरों में बेंगलुरू, पुणे, इंदौर, कुरुक्षेत्र, देहरादून, गुवाहाटी जैसे शहर शामिल हैं। इन 1,000 खिलाड़ियों में सिर्फ 60 खिलाड़ियों को लीग में शामिल किया जाएगा।

लीग में 10 टीमें होंगी और हर टीम में छह खिलाड़ी होंगे। इन छह खिलाड़ियों में दो कुश्ती खिलाड़ी जिनमें से एक पुरुष और महिला होंगी जबकि बाकी चार खिलाड़ियों में से एक बॉडीबिल्डर, एक पावरलिफ्टर के अलावा दो महिला खिलाड़ी होंगी।

कुश्ती खिलाड़ी के लिए अंतिम ऑडिशन रविवार को चंगीराम अखाड़े में होंगे। लीग के लिए चुने जाने वाले 60 खिलाड़ियों को 10 टीमों में बांटा जाएगा और हर खिलाड़ी को एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। बैक अप के दौर पर 40 खिलाड़ी रहेंगे।

मार्च में होने वाली इस लीग का प्रसारण टीवी पर भी किया जाएगा। विजेता को तीन करोड़ रुपये की इनाम राशि और हार्ले डेविडसन मोटरसाइकल दी जाएगी।

एफएलआई के संस्थापक तरुण गिल ने कहा, हमारे देश में काफी प्रतिभा है जो कई वजह से सामने नहीं आ पाती है। एफएलआई में हमारा लक्ष्य फिटनेस में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है बल्कि फिटनेस इंडस्ट्री में उनको करियर प्रदान करना है।

गिल ने बताया कि इस लीग से उनका मकसद उन लोगों को पहचान दिलाना है जो कई वजह से सामने नहीं आ पाते।

उन्होंने कहा, फिटनेस लीग ऑफ इंडिया की बुनियाद ही यही है कि हम उन लोगों को पहचाना दें जिनके पास प्रतिभा तो है लेकिन उनको अपनी जीविका चलाना मुश्किल होता है। इसलिए इस लीग के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम एक करियर बनाने का मौका लोगों को दे सकें।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending