Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हैंडबॉल वुमेन पावर कप में यूपी और हिमाचल की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)| राजधानी दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए हैंडबॉल वुमेन पावर कप के तहत दो पूल मुकाबले खेले गए, जिसमें यूपी चैलेंजर्स ने पंजाब पेसर्स को और हिमाचल स्नैचर्स ने हरियाणा पैंथर्स को मात दी। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व केन स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें तीन-तीन के दो पूल में विभाजित किया गया है। हर पूल से दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

दिन के पहले मुकाबले में यूपी ने पंजाब को 16-14 से पराजित किया। यूपी चैलेंजर्स से रिम्पी ने 5, संजीता ने 2, ज्योति ने 1, संध्या ने 2, पूनम ने 6 गोल किए। वहीं पंजाब पेसर्स से पवित्र ने 7, कुसुम ने 2, खुशबू 1, सोनिका ने 4 गोल किए।

दूसरे मुकाबले में हिमाचल स्नैचर्स ने 19-17 से हरियाणा पैंथर्स की हराया। हिमाचल स्नैचर्स की तरफ से सबसे ज्यादा निधि ने 8 गोल, शालिनी ने 4, राजवंत ने 2, श्रष्टि ने 2, तनवी ने 2, प्रिया ने 1 गोल किया। वहीं हरियाण से एकता ने 2, बबिता 3, गुरमैल 1, दीपा ने 5, पूजा 3, सुषमा ने 3 गोल किए।

कैन स्पोर्ट्स की ओर से आज दो बेहरतरीन खिलाड़ियों व एक सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर भी चुनी गई। पंजाब की पवित्र और हिमाचल की निधि को बेहतरीन खिलाड़ी व हिमाचल की दीक्षा को बेहतरीन गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय हैंडबॉल महासंघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार अन्य खेलों की लीग हो रही है उसी प्रकार हैंडबॉल की भी लीग हैंडबॉल फेडरेशन ने केन स्पोर्ट्स के साथ मिल कर शुरू की है, जोकि महिला हैंडबॉल के लिए एक बढ़िया शुरूआत है। इस लीग का टाईटल ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ रखा गया है। इसी मुहिम के तहत हमने की महिला वुमेन पावर कप की शुरूआत की है।

Continue Reading

खेल-कूद

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज

Published

on

Loading

पर्थ। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विककेट झटके थे। जिसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में हुआ है।

बुमराह को दो स्थान का फायदा हुआ है वे तीन नंबर से उठकर 883 की रेटिंग अंक के साथ सीधा टॉप पर पहुंच गए हैं। बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार पहले स्थान पर पहुंचे हैं। रबाडा 872 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 860 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। बावजूद इसके उन्हें के स्थान का फायदा हुआ है। अश्विन 807 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस मैच में सिर्फ तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं। नाथन लियोन भी एक स्थान गिरकर आठवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 782 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 794 की रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या दो स्थान के फायदे के बाद 801 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर हैं।

Continue Reading

Trending