Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू एवं कश्मीर में शीतलहर जारी, लेह सबसे ठंडा

Published

on

Loading

श्रीनगर, 14 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र व कश्मीर घाटी में रविवार को शीतलहर का कहर बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, ठंड से जल्द राहत मिलने का अंदेशा नहीं है।

कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को शून्य से 15.2 डिग्री सेल्सियस के साथ लेह कस्बा सबसे ठंडा रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में कम से कम आगामी सात दिनों तक शीतलहर जारी रहने की संभावना है।

कश्मीर घाटी इन दिनों 40 दिनों की अत्यधिक सर्दियों की अवधि से गुजर रही है जिसे ‘चिल्लई कलां’ कहा जाता है।

श्रीनगर में रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री कम, पहलगाम में शून्य से 4.8 डिग्री नीचे व गुलमर्ग में शून्य से पांच डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू क्षेत्र में जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री, कटरा का 6.4 डिग्री, बटोटे का 3.7 डिग्री, बनिहाल का शून्य से 0.6 डिग्री नीचे, भदरवाह का 1 डिग्री और उधमपुर में 1.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Continue Reading

नेशनल

पीएम मोदी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे ओडिशा, पार्टी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Published

on

Loading

भुवनेश्वर। पीएम मोदी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा जाने वाले हैं। यहां वह एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 29,30 नवंबर और एक दिसंबर को ओडिशा में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और अजित डोवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भुवनेश्वर में रोड शो

दरअसल, पीएम नरेंन्द्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस बात की जानकारी दी। मनमोहन सामल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शाम करीब सवा चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट के पास एक सभा को संबोधित कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending