नेशनल
मप्र में धूप खिली, मौसम सुहावना
भोपाल, 18 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह खिली धूप ठंड से राहत देने वाली है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कई हिस्सों में शीतलहर चलने के साथ पाला पड़ने की संभावना है।
राज्य में गुरुवार को ठंड का असर कुछ कम है। खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं के रुख में जारी बदलाव से मौसम के मिजाज और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान खजुराहो सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल संभागों के कई जिलों में शीतलहर के साथ पाला पड़ने की संभावना है।
राज्य के तापमान में बदलाव जारी है। भोपाल का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 13़ 8 डिग्री, ग्वालियर का 7़ 1 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 8़ 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27़ 3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28़ 6 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस, ग्वालियर का 28 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा था।
नेशनल
‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय अभियान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का शुभारंभ करेंगी। इस दौरान ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ पोर्टल का अनावरण भी किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी गई।
बाल विवाह के खिलाफ ली जाएगी सामूहिक शपथ
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बाल विवाह की रोकथाम के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और बाल विवाह की घटनाओं की प्रभावी रिपोर्टिंग के अभियान के मिशन का समर्थन करेगा। अन्नपूर्णा देवी बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ का भी नेतृत्व करेंगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर भी उपस्थित रहेंगी।
पीएम मोदी का सपना ‘बाल विवाह मुक्त’ देश हो अपना
यह राष्ट्रीय अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जनवरी, 2015 को शुरू की गई प्रमुख योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की सफलता से प्रेरित है। यह अभियान देश को बाल विवाह मुक्त बनाने पर केंद्रित है। यह अभियान विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए लड़कियों और महिलाओं के बीच शिक्षा, कौशल, उद्यम और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य साबित होगा।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों और टोलों से महिलाएँ आई हुई हैं। बल विवाह जैसी घटनाओं को रोकने के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर 1098 सक्रिय है, आप जरूर रिपोर्ट करें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उक्त पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों, महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रम के अलावे जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों एवं रैलियों का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, बाल विवाह निषेध अधिकारी एवं बाल विवाह पीड़िताओं ने भाग लिया और बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
वीडियो3 days ago
VIDEO: गले से नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को दूल्हे ने डाले पर चढ़कर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति