Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

साई को नुकसान, खेल मंत्रालय को फायदा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बजट आवंटन में 66 करोड़ रुपये की कमी की गई है लेकिन खेल मंत्रालय के बजट में इजाफा हुआ है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए पेश किए गए बजट में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय को 2,196.35 करोड़ रुपये आवंटित किए।

मंत्रालय को पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 351 करोड़ रुपये ज्यादा आवंटित किए गए लेकिन देश में खेल के लिए नोडल एजेंसी साई को 429.56 करोड़ आवंटित किए गए। साई को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 459.73 करोड़ रुपये आवंटि किए गए थे।

भारत 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भाग लेगी और इसकी के कारण बजट आवंटन में बढ़ोतरी की गई है।

मंत्रालय की खेलो इंडिया परियोजना को इससे सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा जिसे इस वर्ष 520.09 करोड़ रुपये दिए। पिछले वित्त वर्ष इस परियोजना को 350 करोड़ रुपये दिए गए थे। वित्त वर्ष 2016-17 में खेलो इंडिया को बजट 140 करोड़ रुपये था।

जम्मू और कश्मीर में खेल के लिए आवंटित बजट को 25 करोड़ रुपये कम कर दिया गया। राज्य को खेल के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

स्पोर्ट्स एक्सीलेंस को प्रोत्साहित करने के लिए 347 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। इसमें 35.18 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है। स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में राष्ट्रीय खेल महासंघों की सहायता भी शामिल है।

राष्ट्रीय सेवा योजना को 160 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इन्हें वित्त वर्ष 2017-18 में 146.12 करोड़ रुपये दिए गए थे।

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 23 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया। इसमें 4.77 करोड़ रुपये का बढ़ोतरी की गई है।

नेशनल युवा कॉर्प को 80 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें 20 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ हैं।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय खराब (AQI ) के कारण बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।

क्या बताया सीएम आतिशी ने कारण ?

राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी लगातार दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, जिसके चलते अधिकारियों को पॉल्यूशन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पड़े। प्रतिबंध आज शुक्रवार से लागू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग का कार्यभार भी संभाल रहीं सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाओं में चलाए जाएंगे।”

इसके मद्देनजर शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सभी सरकारी, प्राइवेट, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि 5वीं तक के बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाएं, डीओई ने कहा कि अगले आदेश तक इनके लिए ऑनलाइन क्लास के व्यवस्था की जाए।

Continue Reading

Trending