Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आंध्र बंद से जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

अमरावती, 8 फरवरी (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश में वामपंथी पार्टियों द्वारा केंद्रीय बजट 2018-19 में राज्य के साथ हुए ‘अन्याय’ को लेकर गुरुवार को दिन भर के लिए बुलाए गए बंद के आह्वान का व्यापक प्रभाव देखा गया और इससे आम जनजीवन प्रभावित रहा।

सरकारी आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसें नहीं चलीं, जबकि शैक्षिक संस्थान, पेट्रोल पंप, बैंक व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

अधिकारियों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच बंद शांतिपूर्ण रहा। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व कई अन्य छोटी पार्टियों ने बंद का आह्वान किया था, जबकि वाईएसआर कांग्रेस, जना सेना ने इसे अपना समर्थन दिया।

सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के कार्यकर्ताओं ने भी राज्य के कई हिस्सों में अपने सांसदों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया। तेदेपा के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में राज्य के साथ ‘न्याय’ करने के लिए प्रदर्शन किया।

सरकार ने एहतियात के तौर पर स्कूलों की छुट्टी घोषित की थी।

वाम पार्टियों के कार्यकर्ता व नेता सुबह से सड़कों पर उतर आए और रास्तों को जाम किया। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एपीएसआरटीसी डिपो को बंद किया और बसों को बाहर नहीं आने दिया।

विजयवाड़ा में कांग्रेस के नेताओं व वाईएसआर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।

वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने नेल्लोर जिले में अपनी पदयात्रा को रोककर बंद के साथ एकजुटता प्रदर्शित की।

पार्टियों ने केंद्र सरकार द्वारा बजट में आंध्र प्रदेश पर कम ध्यान देने व आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 को उचित तरीके से लागू करने में विफल रहने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Continue Reading

नेशनल

‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।

Continue Reading

Trending