अन्तर्राष्ट्रीय
पाक में निशा को जबरन बनाया सकीना, निकाह करने के लिए किया मजबूर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पानो अकील इलाके के मंदिर वाली गली से रविवार को निशा नाम की एक हिंदू लडक़ी का अपहरण कर उससे जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया। यही नहीं उसकी शादी मुस्लिम लडक़े से करा दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पानो अकील इलाके की मंदिर वाली गली से अपहृत की गई हिंदू लडक़ी निशा को अचानक भरचंडी के एक मदरसे में लाया गया और आनन-फानन घोषित कर दिया गया कि वह अपनी मर्जी से इस्लाम अपना रही है और उसका नया नाम सकीना है। उसकी ओर से यह भी कहलाया गया कि इस्लाम अपनाने के बाद उसने एक मुस्लिम युवक से निकाह भी कर लिया है।
इस मामले में मदरसे की तरफ से बयान आया है कि निशा ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर मुसलमान बनना मंजूर किया है। निशा के पिता दीवान मल को उनकी बेटी के अपहरण के दिन से ही इस बात की आशंका थी। जिसके बाद दीवान ने इस बात की शिकायत पुलिस में करने के साथ ही स्थानिय नेताओं और रसूखदार लोगो से इस न्याय की गुहार लगाई है।
मानवाधिकार कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय कपिलदेव सिंधी ने कहा है कि निशा चंद दिन पहले तक हिंदू थी, लेकिन अब दुर्दांत मियां मि_ू ने उसे अगवा कर अपने मदरसे में मुसलमान बना दिया। अगर यह चाहते हैं कि पाकिस्तान सभी के रहने लायक बने तो जबरिया धर्मांतरण रोकें।
पत्रकार मुस्तफा जटोई ने सकीना बनी निशा की फोटो के साथ ट्वीट करके कहा है कि कोई मुझे बताएगा कि हिन्दू समुदाय की केवल लड़कियां ही इस्लाम क्यों अपना रही हैं? कोई हिन्दू लडक़ा ऐसा क्यों नहीं करता? वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से जुड़े जफर शाह ने ट्वीट किया है कि क्या निशा को जबरन सकीना बनाना पाकिस्तान में हिन्दुओं का संहार नहीं है?
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।
अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य20 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल15 hours ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
ऑटोमोबाइल3 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख