Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

परीक्षा पर असर डाल रहा प्रिया प्रकाश का चर्चित वीडियो,मामला PM MODI तक पहुंचा

Published

on

Loading

मलयालम फिल्मों की हीरोइन प्रिया प्रकाश इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की एक क्लिप की वजह से देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोशल मीडिया की सनसनी बन चुकी प्रिया की वीडियो पर एक बीजेपी नेता ने कहा है कि देश में वह युवा पकौड़ा बेचने लायक हैं, जो एक लड़की के आंख मारने पर उसे फॉलो करते हैं. प्रिया की वीडियो को लेकर बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.

बता दें मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के संयोजक संजीव मिश्रा ने फेसबुक पर लिखा है, ‘’जिस देश में केवल लड़की के आंख मारने से 24 घंटे के भीतर सात लाख फॉलोवर्स हो जाए उस देश के युवा पकौड़ा बेचने लायक ही हैं.’’ बीजेपी नेता संजीव का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पकौड़ा बेचने पर पीएम मोदी के बयान पर विपक्ष हमलावर है.प्रिया प्रकाश का चर्चित वीडियो अब पीएम तक पहुंच गया है. संजीव मिश्रा ने प्रिया के वीडियो को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. संजीव की मांग है कि अभी परीक्षा का मौसम चल रहा है. वीडियो से छात्रों पर असर पड़ रहा है ऐसे में इस वीडियो के प्रसारण पर रोक लगाई जाए.बता दें कि हर तरफ प्रिया प्रकाश इतनी छा गई हैं कि उनके सोशल मीडिया पर भी लाइक्स और फॉलोइंग की बरसात हो गई है. पांच दिनों के अंदर इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स 3.4 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं. 18 साल की प्रिया वारियर असल में मलयाली हीरोइन हैं जो कि ‘Oru Adaar Love’ नाम के फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending