Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : कीवी गेंदबाजों, श्रीलंकाई बल्लेबाजों का जलवा

Published

on

आईसीसी-क्रिकेट-विश्व कप-2015,श्रीलंकाई,न्यूजीलैंड,थिरिमान्ने,दिलशान,शिखर-धवन,इंग्लैंड

Loading

मेलबर्न | आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2015 को शुरू हुए एक पखवाड़ा बीत चुका है। सोमवार को टूर्नामेंट में आराम का दिन रहा। ऐसे में अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो बल्लेबाजी में जहां श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है तो वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी छाए हुए हैं। टूर्नामेंट में अब तक के शीर्ष पांच बल्लेबजों में तीन श्रीलंका के हैं। अब तक कुल 268 रन बना चुके श्रीलंका के कुमार संगकारा बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं। श्रीलंका के ही लाहिरु थिरिमान्ने (256) और तिलकरत्ने दिलशान (229) क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। संगकारा अब तक दो जबकि लाहिरु और दिलशान एक-एक शतक लगा चुके हैं।

शिखर धवन शीर्ष पांच में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी कुल 224 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 258 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों में धवन के बाद उपकप्तान विराट कोहली 186 रनों के साथ 11वें पायदान पर हैं। दूसरी ओर, गेंदबाजों की बात करें तो शीर्ष स्थान पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं जो टूर्नामेंट में अब तक 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट लिए थे। उनके हमवतन ट्रेंट बाउल्ट के नाम 10 विकेट हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं। गेंदबाजी में शीर्ष-5 में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है। पायदान में सातवें स्थान पर मौजूद रविचंद्रन अश्विन भारतीय गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं और उनके नाम आठ विकेट हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (9), स्कॉटलैंड के जोश डावे (9) और वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर (9) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending