Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

30 हजार किसान, आज करेंगे विधानसभा का घेराव

Published

on

Loading


महाराष्ट्र के नासिक से निकला हजारों किसानों का मोर्चा अब मुंबई के आज़ाद मैदान पहुंच गया है. करीब 30 हजार किसान 200 किलोमीटर की यात्रा कर नासिक से मुंबई पहुंचे हैं. आज इनकी योजना विधानसभा घेरने की है. मुंबई पहुंचे इन किसानों को राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है.
इस बीच किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार भी ऐक्शन में आ गई है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किसानों से मुलाकात की और उनसे उनकी मांगों के बारे में बातचीत की. वहीं एमएनएस के राज ठाकरे भी किसानों से मिले. पूर्ण कर्जमाफी के साथ अपनी अन्य मांगों को लेकर किसानों का यह मोर्चा विधानसभा का घेराव करेगा.बता दें किसान अपनी मांगो बिना शर्त पूरा कर्ज माफ हो , किसानों को फसल का डेढ़ गुना भाव , स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को किया जाए लागू, कपास के कीड़े और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के कारण किसानों को मिले, हर एकड़ पर 40 हजार रूपये का मुआवजा माफ किया जाए, किसानों का बिजली का बिल , फसल का उचित दाम मिले. पेंशन मिलने सहित किसानों की कुल 11 मांगें हैं जिले लेकर ये मोर्चा निकला गया है.वही किसानों के इस मोर्चे के साथ विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारी में है. यही वजह है कि विपक्ष ने मोर्चे को समर्थन देना शुरू कर दिया है. किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक ढवले के अनुसार, “मोर्चे को शिवसेना, एमएनएस, ‘आप’, रिपब्लिकन पार्टी (जोगेंद्र कवाडे गुट), कुणबी सेना, आगरी सेना और कुणबी प्रतिष्ठान ने समर्थन दिया है.

उत्तर प्रदेश

VIDEO : संभल में भड़की हिंसा, आग की चपेट में शहर

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending