IANS News
राष्ट्रवादी संजय डालमिया ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को किया सम्मानित
नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)| अग्रणी उद्योगपति संजय डालमिया ने अपने एनजीओ-‘भारत मां शहीद सम्मान ट्रस्ट’ के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च त्याग का मान रखते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर संजय डालमिया ने अपने ट्रस्ट के नए अभियान की घोषणा की, जो भारत में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की जिंदगी में सुधार लाने की ओर केंद्रित है।
डालमिया ने बताया कि इस अभियान के तहत वह भारतीय क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम प्रसाद बिस्मिल के भतीजे राज बहादुर तोमर परिवार को आजीवन वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।
इन सेनानियों के अखंड उत्साह को सम्मानित करते हुए इस समारोह में देशभक्ति के गीतों के साथ संगीत कार्यक्रम, ‘भारत मां गौरव संध्या’का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं में गौरव की भावना का संचार करना था।
डालमिया ने कहा, भारत मां शहीद सम्मान ट्रस्ट उन महान सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करता है, जिन्होंने अपने जीवन की परवाह किए बगैर देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अपनी देशभक्ति से उस समय के शासकों की नींद उड़ा दी। मुझे इस देश को इन स्वतंत्रता सेनानियों के साहस पर गर्व है।
डालमिया का विश्वास है कि जिन लोगों ने इस देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया, उन्हें कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आज के युवाओं से जुड़कर उनमें अपने देश के संपन्न इतिहास के प्रति गौरव की भावना का संचार करना बहुत आवश्यक है। इसीलिए ऐसे समारोहों को बढ़ावा देने की अत्यधिक आवश्यकता है, जो हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को गौरवान्वित व सम्मानित करें।
डालमिया ने कहा, ”हमारे देश को सुपर पॉवर बनाने के लिए हमें देश में देशभक्ति की भावना का नवनिर्माण करना होगा। देश के सुधार की भावना हर व्यक्ति के दिल में समाई हुई होनी आवश्यक है।
समारोह में डालमिया के साथ स्वर्गीय श्री राम प्रसाद बिस्मिल के भतीजे राज बहादुर तोमर मौजूद थे, जिन्होंने उस समय और आज के जीवन के विषय में बातचीत की। इस समारोह में अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार भी मौजूद थे, जिनमें चंद्र शेखर आजाद का परिवार और शहीद भगत सिंह का परिवार भी शामिल था।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब15 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात