Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

नासा का नया उपकरण सूर्य की ऊर्जा मापने में मददगार

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 19 मार्च (आईएएनएस)| सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा को लंबे समय तक मापने के लिए नासा ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में अपने नए उपकरण को स्थापित किया है।

नासा ने कहा, उपकरण टोटल एंड स्पैक्ट्रल सोलर इराडियंस सेंसर(टीएसआईएस-1) विज्ञान डेटा का संग्रहण कर अपने सभी उपकरणों के साथ इस मार्च में पूरी तरह संचालित हो गया है।

नासा में टीएसआईएस-1 के प्रोजेक्ट वैज्ञानिक डोंग वू ने कहा, टीएसआईएस-1 ने अपने एक लंबे डेटा रिकार्ड को बढ़ाया है, जिससे हमें धरती के विकिरण बजट, ओजोन लेयर, वायुमंडलीय परिसंचरण पर सूर्य के प्रभाव, जलवायु परिवर्तन को समझने में मदद मिलेगी।

टीएसआईएस-1 दो सेंसर बोर्ड में से एक से कुल विकिरण मॉनिटर का प्रयोग करके सूर्य द्वारा उत्सर्जित प्रकाश ऊर्जा की कुल मात्रा के बारे में अध्ययन करता है।

सेंसर डेटा से वैज्ञानिकों को पृथ्वी के प्राथमिक ऊर्जा आपूर्ति को समझने में मदद मिलेगी और यह ग्रह के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए सूचना मुहैया कराएगा।

वहीं दूसरा सेंसर, इसकी माप करेगा कि कैसे सूर्य की ऊर्जा प्रकाश के पाराबैगनी, पारदर्शी और अवरक्त क्षेत्रों में विभक्त होती है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending