Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘बैगा’ जिस जमीन पर काबिज उसी का मालिक : शिवराज

Published

on

Loading

शहडोल, 30 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैगा जनजाति पर सौगातों की बरसात करते हुए कहा है कि प्रदेश में किसी भी बैगा परिवार को बिना जमीन के नहीं रहने दिया जाएगा।

जो बैगा परिवार वर्षा से जिस जमीन पर काबिज है, उसे उसका मालिकाना हक दिया जाएगा। राज्य के शहडोल जिले के लालपुर में आयोजित राज्यस्तरीय बैगा सम्मेलन को संबोधित करते हुए शुक्रवार को चौहान ने कहा, वन भूमि पर वर्षो से काबिज बैगा परिवारों को कोई भी नहीं हटाएगा ऐसे परिवारों को भूमि का पट्टा देने के लिए राज्य में विशेष अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत जिन बैगा परिवारों को भूमि आवंटित की गई है, ऐसे सभी बैगा परिवारों के खेतों में नि:शुल्क कुओं का निर्माण कराया जाएगा तथा उन्हें डीजल पंप भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश के सभी बैगा परिवारों को आगामी दो वर्षो में पक्के मकान दिए जाएंगे, बैगा भाषा को संरक्षित करने के लिए बैगा भाषा के शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। बैगा संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए डिंडौरी में बैगा सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बैगा समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब परिवारों की गर्भवती महिलाओं के बैंक खातों में छह माह से नौ माह की समयावधि में उनकी गर्भावस्था के दौरान चार हजार रुपये जमा कर दिए जाएंगे तथा बच्चे के जन्म के बाद ऐसी प्रसूता बहनों को 12 हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसी व्यक्ति की 60 वर्ष से कम उम्र में मृत्यु पर दो लाख रुपये की राशि उसके परिवार को मुहैया करवाई जाएगी तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख रुपये की सहायता ऐसे परिवारों को मुहैया करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में मजदूरी करने वाले सभी जातियों के लोगों से मात्र 200 रुपये का बिजली का बिल लिया जाएगा, इसके लिए सरकार द्वारा रेट तय कर दिया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी साधना सिंह का सम्मान किया गया। इस मौके पर बैगा विकास अभिकरण रामलाल बैगा जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल, आदिम जाति कल्याण मंत्री अतर सिंह आर्य, सांसद श्री ज्ञान सिंह, जनजातीय आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, विधायक प्रमिला सिंह, विधायक जयसिंह मरावी, रामलाल रौतेल, मीना सिंह, शिवनारायण सिंह, शहडोल संभाग आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी नरेश पाल, सरपंच लालपुर सज्जन बैगा, गजेंद्र पटेल, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा एवं बड़ी संख्या में बैगा समाज के लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के वाशिम में बोले सीएम योगी- ‘बंटिए मत, बंटे थे तो कटे थे’, एक हैं तो सेफ हैं

Published

on

Loading

वाशिम। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के वाशिम में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक बार अपना पुराना बयान दोहराया। सीएम योगी ने कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं। अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है। पूरी दुनिया ने देखा कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी। ये तो शुरूआत है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र में उमड़ा यह अपार जन सिंधु महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने जिस दुष्ट अफजल को मार गिराया था उसके नाम पर औरंगाबाद का नाम होना, याद करना इसको हटना ही चाहिए था, इसे संभाजीनगर के रूप में पहचान मिलनी ही थी। छत्रपति शिवाजी महाराज का संघर्ष हो या संभाजी महाराज का, हमें नई प्रेरणा देता है। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सबको एकजुट करके लेकर गए थे। हर भारतवासी को अपने साथ जोड़े थे। अपनी सेना का हिस्सा बनाए थे।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में दो महा गठबंधन चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरफ महायुति गठबंधन है और दूसरी और महा अघाड़ी के रूप में ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन है। मैं अनाड़ी इसलिए कहता हूं जिसे राष्ट्र की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा। एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है। सीएम योगी ने वाशिम में शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाकर हिन्दुत्व को तेज धार देने वाली स्पीच दी।

योगी ने कहा कि जिस तरह से वाशिम विधानसभा क्षेत्र में लोग उमड़े हैं, यह महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्ताएं तो आएंगी-जाएंगी, लेकिन हमारा ‘भारत’ रहना चाहिए और ‘भारत’ दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनना चाहिए। विपक्षी कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव में कह रहे हो लेकिन इन पर भरोसा मत करिएगा। राम हमारी रग-रग में हैं, कण-कण में हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने आगे कहा कि बंटिए मत! क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे। एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं।

Continue Reading

Trending