अन्तर्राष्ट्रीय
कैसे होगी ट्रंप से भेंट? जिससे पूरी दुनिया डरती है, वो प्लेन से डरता है
नई दिल्ली। अगर ख़बरों की माने तो एक इंसान जिसने अपने धमाकों से जापान को भूकंप के झटके और सुनामी दी, जिसने धरती की भौगोलिक स्थिती बदल दी। वो इंसान प्लेन में उड़ने से डरता है, वो भी अपने खुद के प्लेन में। ये ‘वो इन्सान’ और कोई नहीं, किम जोंग उन ही हैं। हाँ, वहीं जो नार्थ कोरिया के तानाशाह कहलाते हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ये तानाशाह चीन गए थे। जहाँ उन्होंने एक ट्रेन से सफ़र किया था। उस ट्रेन की चर्चा इतनी ज्यादा हुई कि लोग उनके दौरे का उद्देश को ही भूल गए। क्योंकी ये ट्रेन बख्तरबंद थी। बताया तो यहाँ तक जाता है कि वो अपने आप में एक चलती फिरती युद्ध टैंक थी। खैर, आपने गौर किया कि तानाशाह ने ट्रेन से ही सफ़र क्यों किया? प्लेन से क्यों नहीं किया? असल में किम जोंग उन को अपने अधिकारिक प्लेन से उड़ान भरने में डर लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके पास जो प्लेन है वो राईट बंधुओं से भी पहले के ज़माने का मालूम पड़ता है।
जानकारों की मानें तो असल में ये प्लेन शीतयुद्ध के समय का है और इतनी खराब हालत में है कि इससे उड़ान नहीं भरी जा सकती। अगर उड़ान भरी तो कभी भी ईंधन के चलते इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ सकती है। नहीं समझे? सरल भाषा में कहें तो इतना ख़राब माइलेज देता है कि एक बार टंकी फुल करा के युरोप तक भी नहीं जाया जा सकता। ऐसे में ट्रम्प से तानशाह की मुलाकात कैसे होगी?
असल में दोनों देशो के बीच जून में मुलाकात तय की गई है। इस बैठक की जगह और तारीख तो अभी तय नहीं है लेकिन दोनों देशो के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कई अहम् मुद्दों पर बातचीत होगी। मुलाकात कहीं भी हो, ट्रम्प को अपना प्राइवेट जेट लेकर दनदना के पहुँच जाएंगे लेकिन दुनिया को दहलाने वाले पैदल तानाशाह कैसे जाएंगे?
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा