प्रादेशिक
कुशीनगर में मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन और स्कूल वैन में टक्कर, 13 मासूमों की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के मानव रहित दुदही रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार सुबह सिवान-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन की स्कूली बच्चों से भरी वैन से टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ितों का हाल जानने घटनास्थल पहुंचे। इस घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।
पुलिस के मुताबिक, “स्कूल वैन के ट्रेन की चपेट में आने से कम से कम 13 बच्चों की मौत हो गई है और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्कूल की वैन में 18 बच्चे सवार थे। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है।”
#UttarPradesh Chief Minister #YogiAdityanath has condemned the #Kushinagar school van accident which claimed 11 student’s lives as he visited the civic hospital to meet the accident victims.
Read @ANI Story | https://t.co/03dVBSGoEV pic.twitter.com/hETt9zYs6V
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2018
राज्य के कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन गुरुवार सुबह स्कूल जा रही थी, इसी बीच मानव रहित क्रॉसिंग पर सिवान-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से वैन की टक्कर हो गई। सुबह हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों और घायल बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। गोरखपुर के कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at site of the accident in which 13 school students died after collision between a school van and train, in Kushinagar pic.twitter.com/LDi4gRWcgj
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
देशभर में लगभग करीब 13500 मानवरहित फाटक हैं। इस कारण पर पिछले 25 वर्ष में करीब पांच हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वर्ष 2018-19 के बजट में सरकार ने मानव रहित क्रॉसिंग खत्म करने की घोषणा की है, पर अभी तक कोई योजना देखने को नहीं मिली। भारतीय रेलवे के मुताबिक 40 फीसदी मौतें मानव रहित क्रांसिग पर होती हैं।
कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 26, 2018
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए का अतिरिक्त मुआवजा देगी।”
भारतीय रेलवे के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग है। रेलवे मिनिस्ट्री के एक ऑफिसर के मुताबिक, रेलवे 2014-2015 में 1148 और 2015-16 में 1253 मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग्स खत्म कर चुका है। मिनिस्ट्री का प्लान 2-3 साल में देशभर में सभी मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म करने का है।
उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के मुताबिक, “हादसा कुशीनगर जिले के दुदही रेलवे स्टेशन के पास एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार सुबह सात बज कर दस मिनट पर हुआ। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन सिवान गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन (55075) की चपेट में आ गई। दुर्घटना में कम से कम 13 बच्चों की मौत हुई है। ये बच्चे डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र थे।”
UP Cabinet Minister Surya Pratap Shahi visited the site of accident in which 13 school students died after collision between a school van and train, in Kushinagar. 4 students & the driver of the van injured and admitted to hospital. pic.twitter.com/HhAA5pBkh0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रेलवे क्रॉसिंग पर हुए हादसे में 13 बच्चों की मौत पर शोक जताया है।
IANS News
सीएम नायब सिंह सैनी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, हरियाणा में हुई टैक्स फ्री
चंडीगढ़। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।
फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है।
फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी