प्रादेशिक
अमेरिकी कंपनी ने अपना भारत का पहला क्लब लखनऊ में खोला
लखनऊ। अमेरिकी कंपनी वॉकसन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने आज नवाबों के शहर लखनऊ में अपने पहले भारतीय क्लब का उद्घाटन किया।
कंपनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर के सिंगापुर मॉल में वॉकसन इंटरनेशनल रेस्ट्रो नामक एक क्लब का उद्घाटन किया गया है।
वॉकसन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। कंपनी के एमडी श्रीमती सैयद महिना फतेमा और सीईओ श्री नवाब मीर अज़ीम अली खान के सहयोग से कंपनी का पहला आउटलेट दुबई के डेजर्ट्स शहर में खुला था।
फेमस डीजे सोनिक अब वॉकसन इंटरनेशनल रेस्ट्रो क्लब में लखनऊ के लोगों का संगीत और मस्ती के साथ मनोरंजन करेंगी। संचालक प्रबंधक आर शेखर कुमार से विशेष बातचीत में उन्होंने इस रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाली ख़ास डिसेज के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि यह रेस्ट्रो कम क्लब लखनऊवासियों का फ़ूड और क्लबिंग का अड्डा बनेगा और लोग दिल खोलकर यहां के बेहतरीन स्वाद और संगीत का लुत्फ़ उठाएंगे। इस क्लब के इंटीरियर और इंफ्रास्ट्रक्चर इतनी खूबसूरती से डिजाइन किए गए है कि ये आपको यादगार अनुभव देंगे।
इसके अलावा उन्होंने लखनऊ के लोगों के मुंह में पानी लाने के लिए हैदराबादी बिरयानी और हलीम जैसे पकवान का भी इंतज़ाम किया है। यह पहली बार है कि इस तरह की अवधारणा लखनऊ शहर में लाई गई है क्योंकि सीईओ श्री नवाब और उनके पूर्वजों की जड़ें हैदराबाद और लखनऊ शहर से जुड़ी हैं।
कंपनी की बीडीएम सोनम पांडे को भी इसकी सफलता की बहुत उम्मीद है और उन्होंने हमें लखनऊ के लोगों को सर्वश्रेष्ठ भोजन और क्लबिंग प्रदान करने का भी वादा किया है।
उत्तर प्रदेश
30 नवंबर तक पूरी होगी पीडब्ल्यूडी की सभी परियोजनाएं
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रयागराज में सनातन आस्था के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 की तैयारियों को समय पर पूरा करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। सभी विभागों को अपनी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी स्वयं सभी परियोजनाओं की समय समय पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने नवंबर माह के अंत तक सभी परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोक निर्माण विभाग ने अब तक मेला क्षेत्र और मेला क्षेत्र के बाहर की कुल 89 में से 47 परियोजनाओं को पूरा कर लिया है। वहीं 10 और कार्यों को 15 नवंबर तक, जबकि शेष 32 परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
30 नवंबर तक संपन्न होगा कार्य
यदि मेले के बाहर की परियोजनाओं को देखा जाए तो इस पर बहुत तेजी से कार्य हुआ है। इसके तहत कुल 83 परियोजनाओं में से 47 पूरी हो चुकी हैं तो 15 नवंबर तक 10 और परियोजनाएं पूरी की जाएंगी, जबकि 30 नवंबर तक 26 अन्य परियोजनाएं पूर्ण होंगी। मेला क्षेत्र में 6 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्य जारी है, जिन्हें 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 1428.68 करोड़ है।
15 दिसंबर तक पूरा होगा रोड्स का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण
मेला क्षेत्र के बाहर की परियोजनाओं जैसे एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड और फाफामऊ-सहसो रोड का निर्माण कार्य 30 नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अन्य प्रमुख कार्यों में 15 प्रमुख चौराहों का विकास 30 नवंबर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी तरह 92 सड़कों का पुनर्नवीनीकरण कार्य 10 दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 17 सड़कों का सौंदर्यीकरण 15 दिसंबर 2024 तक पूरा होगा।
मेला क्षेत्र में तेज गति से हो रहा कार्य
मेला क्षेत्र के विशेष कार्य भी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। 2,69,000 चेकर्ड प्लेटों की आपूर्ति पूरी हो चुकी है।वहीं, 3308 पाण्टून का उपयोग करते हुए 30 पाण्टून पुलों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, 12 संवैधानिक भाषाओं और 6 यूएन भाषाओं में 1500 साइनेजेज लगाने का कार्य जारी है। इसी तरह, 488 किमी अस्थाई सड़कों की योजना को भी क्रियान्वित किया जा रहा है। वहीं, 148 पार्किंग क्षेत्रों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब20 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर