अन्तर्राष्ट्रीय
चीन में कॉकरोचों के शर्बत से होता है इलाज, फार्महाउस में होता है कॉकरोच पालन
अभी तक आपने सुना होगा कि ढेरों बीमारियां कॉकरोचों की वजह से होती हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि चीन में कॉकरोचों का इस्तेमाल करके ऐसी दवाइयां बनती हैं जिनसे तमाम बीमारियों के इलाज का दावा किया जाता है। आप सुनकर हैरान होंगे लेकिन यह बात सच हैा
अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन में दवा वयापारियों के लिए कॉकरोच पालन अच्छा व्यवसाय बन चुका है। चीन में स्थित एक फॉर्म तो हर साल 600 करोड़ कॉकरोचों को उनके औषधीय इस्तेमाल के लिए पालता है। चीन के दक्षिण पश्चिमी शहर शीचैंग में गुडडॉक्टर नामकी दवा कंपनी इस फार्म का संचालन करती है।
यह फार्म दो खेल के मैदानों के बराबर है। इसमें पूरी तरह अंधेरा रहता है, यहां खाना और पानी खुले में रखे रहते हैं। कॉकरोचों के रहने के लिए अलमारियों की तरह संरचनाएं हैं। यहां का वातावरण हमेशा गर्म, उमस भरा और अंधेरा रहता है। कंप्यूटरों के जरिए इन कॉकरोचों की देखभाल की जाती है।
जैसे ही ये कॉकरोच व्यस्क होते हैं इन्हें कुचलकर इनका शर्बत जैसा घोल बनाया जाता है। 100 मिली लीटर घोल की कीमत दवा बाजार में लगभग 4 डॉलर या 270 रुपये है। 2013 में चीन में लगभग 100 विशाल कॉकरोच फार्महाउस थे।
कॉकरोचों से बनने वाली इस दावा का इस्तेमाल सांस की समस्याओं, पेट की तकलीफों और दूसरी बीमारियों के लिए किया जाता है। डॉक्टर बाकायदा अपने पर्चे में इसे दवा के तौर पर लिखते हैं। चीन में बहुत बड़ी जनसंख्या बुजुर्ग है, इतने लोगों के इलाज के लिए एक सर्वजन सुलभ दवा प्रणाली की खोज के दौरान ही अनोखी कॉकरोच चिकित्सा सामने आई।
हालांकि, कुछ लोग इस अनोखे प्रयोग से खुश नहीं हैं। इनका कहना है कि किसी दुर्घटना या दूसरे कारण से अगर ये करोड़ों कॉकरोच आजाद हो गए तो आस-पास इलाके में तबाही आ जाएगी।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल21 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’