ऑफ़बीट
चार विषयों में फेल हुआ बेटा, पिता ने आतिशबाजी जलाकर बांटी मिठाई, जानिए क्या है वजह
बच्चों के मेरिट लिस्ट में टॉप करने या एग्जाम में नंबर बेहद अच्छे आने पर आपने माता-पिता को अक्सर मिठाई बांटते या खुशियां मनाते देखा जाता है लेकिन एक पिता ऐसे भी हैं जिन्होंने बेटे के चार सब्जेक्ट में फेल होने पर आतिशबाजी जलाकर मिठाई बांटी और पार्टी भी की। ये सब कुछ हुआ मध्य प्रदेश के सागर जिले में। यहां एक परिवार ने बच्चे के 10वीं में फेल होने पर मिठाई बांटी, जमकर आतिशबाजी की और बाकायदा पार्टी भी आयोजित की।
दरअसल सरस्वती शिशु मंदिर में पढऩे वाले 10वीं के स्टूडेंट आशु व्यास 6 में से चार सब्जेक्ट में फेल हो गया था। उनके पिता सुरेंद्र कुमार व्यास ने गुस्सा न होने की बजाय बेटे का जुलूस निकलवा दिया। पेशे से ठेकेदार सुरेन्द्र कुमार व्यास ने पूरे मोहल्ले में मिठाइयां बंटवाई।
सागर के शिवाजी वॉर्ड में रहने वाले सिविल कॉन्ट्रैक्टर सुरेन्द्र कुमार व्यास ने जब अचानक से पार्टी दी, तो लोगों को आश्चर्य हुआ। शामियाना, मिठाई और पटाखों से पूरा इलाका गूंज उठा। जब लोगों को पार्टी की वजह पता चली तो फिर आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
इस अजीब पार्टी के बारे में पूछने पर सुरेंद्र व्यास ने कहा कि परीक्षा में असफल होने के बाद बच्चे अवसादग्रस्त हो जाते हैं। उनमें से कुछ अपने जीवन को खत्म करने का कदम उठाने से भी नहीं हिचकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी देकर मैंने अपने बेटे को और ज्यादा मेहनत के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने उसे समझाया कि ये परीक्षा आखिरी नहीं है, जीवन में आगे कई ऐसे मौके आएंगे, जब आप खुद को टूटा महसूस करोगे। आप को हमेशा ऐसी परिस्थितियों का जमकर मुकाबला करना है।’
आशु ने अपने पिता ने वादा किया है कि वो ‘रुक जाना नहीं योजना’ का फॉर्म भरकर 4 विषयों को पढ़ाई फिर करेगा और 10वीं कक्षा पास करेगा। बता दें, ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत फेल हुए स्टूडेंट फिर फॉर्म भरकर स्टूडेंट अपनी पढ़ाई समय से पूरी कर सकते हैं।
अन्य राज्य
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
राजस्थान। सोशल मीडिया पर अपना वीडियो या रील बनाने वालों ने इन दोनों कानून और नियम कायदों को धता बताना अपना शग़ल बना लिया है। रील के लिए कोई पहाड़ से कूद जाता है तो कोई पानी के तेज बहाव की परवाह तक नहीं करता। जयपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कुछ नौजवानों ने स्टंट की खातिर थार जीप को रेलवे ट्रेक पर उतार दिया। फिर जब थार पटरियों पर फँस गई तो उनके हाथ पांव फूल गए। पटरी पर इसी दौरान मालगाड़ी भी आ गई लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई।
नशे में धुत्त तीन चार नौजवानों ने सोमवार को जयपुर के सिवांर इलाके में अपनी करतूत से लोगों को परेशानी में डाल दिया। इन युवकों ने पहले एक थार जीप किराए पर ली और उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। इरादा था ट्रेक पर जीप दौड़ाने का। लेकिन अचानक थार फँस गई पटरियों के बीच। इसी दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन की तरफ़ से एक मालगाड़ी को आता देख थार में सवार कुछ युवक तो उतरकर भाग गए लेकिन ड्राइवर बैठा रहा। इस बीच मालगाड़ी के लोको पायलट ने थार को ट्रैक पर देखकर ब्रेक लगा दिए जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। इस दौरान वहाँ आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग भी पहुँच गए और सबने मिलकर ट्रैक से थार जीप को हटाया। लेकिन ये क्या जैसे ही थार ट्रैक से बाहर आई ड्राइवर उसे मौके से भगाकर ले गया । रास्ते में कई वाहनों और दुपहिया को टक्कर मारी लेकिन रुका नहीं। एक जगह बजरी के ढेर पर थार चढ़ गई लेकिन ड्राइवर ने रफ़्तार कम नहीं की और फ़रार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर थार जीप लावारिस खड़ी मिली। पुलिस में जीप को जब्त कर उसके मालिक की तलाश शुरू की तो पता चला कि थार को पारीक पथ सिंवार मोड़ निवासी कुशाल चौधरी चला रहा था।वो इस जीप को बेगस से किराए पर लेकर आया था। कुशल चौधरी अभी भी फ़रार है इस संबंध में आरपीएफ की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 153 के अलावा धारा 147 और 174 में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश जारी है। ये सभी ग़ैर जमानती धारा है इनके तीन साल तक की क़ैद का प्रावधान है।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब15 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात