मुख्य समाचार
फीफा विश्व कप : विजयी आगाज चाहेंगे मोरक्को, ईरान (प्रीव्यू)
सेंट पीटर्सबर्ग, 14 जून (आईएएनएस)| एशिया की सबसे मजबूत फुटबाल टीम मानी जाने वाली ईरान फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में अपने पहले मैच में मोरक्को से भिड़ेगी। दोनों टीमें ग्रुप-बी के पहले मैच में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगी। मोरक्को ने इससे पहले 1998 में विश्व कप में जगह बनाई थी वहीं ईरान ने लगातार दूसरी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
ईरान अपने स्टार खिलाड़ी सइद एजातोलाही के बिना मैदान पर उतरेगी। उन पर दो मैचों का प्रतिबंध है। फीफा की अनुशासन समिति ने पिछले साल 31 अगस्त को सियोल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए क्वालीफाइंग मैच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने को लेकर अक्टूबर में एजातोलाही पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था। ट
ईरान को हालांकि विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में बिल्कुल परेशानी नहीं हुई। एशियाई क्वालीफाइंग के दूसरे और तीसरे दौर में तो वो बिल्कुल आसानी से पार हो गई। 18 क्वालीफाइंग मैचों में उसने सिर्फ पांच गोल खाए।
मेहदी तारेमी तथा अक्षण डेजागह की चोट भी उसके लिए परेशानी का सबब है। मोरक्को नाबिल दिरार के फिट होने की उम्मीद लगाए बैठा है।
यह ईरान का पांचवां विश्व कप है, लेकिन अभी तक ग्रुप स्टेज को पार करना उसके लिए चुनौती बना हुआ है। उसकी कोशिश है कि वह इस बार अगले दौर में जगह बना ले लेकिन पुर्तगाल, स्पेन और मोरक्को के रहते हुए उसकी यह आस पूरी होने बेहद मुश्किल लग रहा है।
ईरान ने 1978, 1998, 2006 और 2014 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन किसी भी टूर्नामेंट में वह ग्रुप दौर से आगे नहीं जा पाई थी। 2014 में दूसरे मैच में अजेर्टीना के स्टार लियोनेल मेसी द्वारा अंतिम पलों में किया गया गोल उसके सपने को कुचलने वाला साबित हुआ था। उसे विश्व कप में इकलौती जीत 1998 में अमेरिका के खिलाफ मिली थी।
वहीं मोरक्को पिछले 18 मैचों से अपराजित है। फीफा रैंकिंग में 42वें नंबर पर काबिज मोरक्को एकमात्र ऐसी टीम है जिसने विश्व कप के अपने क्वालीफाइंग अभियान के दौरान छह मैचो में एक भी गोल नहीं खाया था। टीम ने पिछले साल गेबन को 3-0 से मात देकर 20 साल बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था।
टीमें :
मोरक्को : गोलकीपर- मुनीर अल कजौरी, यासिन बौनु, अहमद रेदा टगनौती।
डिफेंडर- मेधी बनेटिया, रोमैन सैस, मैनुअल डी कोस्टा, बद्र बेनौन, नबील दिरार, अशरफ हकीमी, हमजा मेंडील।
मिडफील्डर- मर्बक बौसोफा, करीम अल अहमदी, यूसुफ इत बेनासर, सोफयान अमराबत, यूनीस बेलहंदा, फैसल फज्र, अमिने हेरीत
फारवर्ड- खालिद बौतीब, अजीज बौहाडुज, अयुब अल काबी, नोर्दिन अमराबत, मेहदी सार्सिला, हाकिम जियेक।
ईरान :
गोलकीपर : ए. बेइरानवांड, राशिद, अबेदजादेह।
डिफेंडर : हाजी साफी, आर. चेश्मी, एम.मोहम्मदी, एम.पाउरालिगांजी, एम.आर. खानजादेह, पी.मोंटाजेरी, एम.हुसैनी, रामिन।
मिडफील्डर : एम.तोराबी, एस. इजातोलाही, शोजेई. एम, ओमिड, वी. अमिरी,
फॉरवर्ड : करीम, घोडोस, रेजा, मेहदी, ए. जाहांबख्श, सरदार, देजगाह।
नेशनल
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’
जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.
मामले की पूरी जानकारी
राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।
पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल2 days ago
आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था