Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र में 3 दलित लड़कों पर जुल्म के लिए आरएसएस/भाजपा जिम्मेदार : राहुल

Published

on

Loading

जलगांव (महाराष्ट्र), 15 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां के वकाडी गांव में एक कुएं पर नहाने खातिर तीन दलित लड़कों को नंगा कर गांव में घुमाने और पीटने की घटना के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने ट्वीट कर कहा, इन दलित बच्चों का एक मात्र अपराध यह था कि ये एक कुएं पर नहा रहे थे। मानवता अपनी मर्यादा बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।

उन्होंने कहा कि अगर हम आरएसएस और भाजपा की इस नफरत भरी और जहरीली राजनीति के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।

इसबीच महाराष्ट्र कांग्रेस के सदस्यों ने हालात का जायजा लेने के लिए गांव का दौरा भी किया।

दलित लड़कों पर अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वह पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करने के लिए गांव का दौरा करेंगे।

10 जून को वकाडी गांव के एक कुएं पर नहाने खातिर तीन नाबालिग दलित लड़कों को पीटा गया और नंगा घुमाया गया।

जब कुछ लोगों को गांव के कुएं पर दलित लड़कों के नहाने का पता चला, तो ऊंची जाति के कुछ लोगों समेत कई लोग वहां जमा हो गए और इन लड़कों को गाली दी। वहीं कुछ लोगों ने लड़कों के कपड़े उतार लिए और पूरे गांव में नंगा घुमाया।

वीडियो में लड़कों को केवल चप्पल पहने और कुछ पत्तों से कमर के नीचे के हिस्से को ढके देखा जा सकता है। वहीं एक व्यक्ति छड़ी से उनके पैर और शरीर के पिछले हिस्से पर पिटाई कर रहा है।

ऐसी ही घटना पर कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने कहानी ‘ठाकुर का कुआं’ लिखी थी। क्या इक्कीसवीं सदी में भी समाज की सोच उसी युग में ठिठकी हुई है? बदलाव तो आया था, समाज बदल भी रहा था। फिर उसी युग की ओर लौटने के लिए लोगों को कौन उकसा रहा है? जब उसी युग में बने रहना है तो वे किस मुंह से विकास की बात करते हैं, कैसा और किसका विकास? ऐसी प्रतिगामी सोच को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी ने आरएसएस और भाजपा को जिम्मेदार माना है।

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांबले ने कहा, इस घटना के संबंध में कम से कम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बहुत प्रयास के बाद पीड़ित लड़के और उनके परिजन पुलिस में मामला दर्ज करा पाए। लेकिन शिकायत वापस लेने का दबाव बढ़ने के बाद पीड़ित परिजनों ने यह मान लिया कि गलती तीनों बच्चों की ही है, उन्होंने नादानी में ऐसी धृष्टता की।

राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को कहा कि यह कुआं ईश्वर जोशी का है और उसके नौकर सोनू लोहार ने दलित लड़कों की पिटाई की।

जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि दो लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम व अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending