Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में सड़क हादसा, 7 मरे

Published

on

Loading

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गभाना इलाके में गुरुवार तड़के हाईवे (जीटी रोड) पर बारातियों से भरी एक मिनी बस और एक ट्रक के बीच हुई भिडं़त में बस चालक सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को निकट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बस के अलीगढ़ शहर से निकल कर हाईवे पर पहुंचते ही हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में मरने वालों में बस चालक सहित बुलंदशहर के रशीद, अबीद, नैना, साजिद, आतिफ, सना और शामिल हैं।

अधिकतर घायलों को जे एन मेडिकल कॉलेज और अलीगढ़ जिला अस्पलात में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत काफी नाजुक है।

पुलिस ने बताया कि बारात बुलंदशहर के धारी मोहल्ले से अलीगढ़ के भर्जपुरा को आई थी। मिनी बस में करीब 40 लोग सवार थे। दूल्हा आरिफ और दुल्हन अमान दूसरी गाड़ी में थे।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending