Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

संजय गांधी की शोकसभा में जब अटल ने कहा- “भारत माता की कोख़ सूनी नहीं हुई है”

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूरा देश एक सुध में अटल के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा था। लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर मौत जैसी विकराल अनहोनी से लोहा लेते हुए अटल ने अपने प्राण गंवा दिए। हर तरफ बात हो रही है अटल से जुड़े राजनीतिक किस्सों की। इन किस्सों में एक किस्सा वो भी है जब संजय गांधी की शोकसभा में अटल ने अपने बेबाक अंदाज़ में कुछ ऐसा कह दिया था जिसे सुनकर सभी सन्न रह गए थे।

23 जून 1980 को संजय गांधी की दिल्ली में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। जनवरी 1980 में ही चुनाव हो गए थे और कांग्रेस फिर से सत्ता में आ चुकी थी, वो भी पूर्ण बहुमत के साथ। ऐसे में सत्ता वापसी के कुछ ही महीनों के भीतर संजय गांधी की असमय मौत ने कांग्रेस सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया था।

उनके अंतिम संस्कार में देशभर के बड़े नेता और अभिनेता जुटे थे। अटल जी भी वहां पहुंचे थे। पत्रकार वार्ता में जब उनसे संजय गांधी की मौत पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो अटल जी ने कहा, ”ज्वलनम् श्रेय: न च धूमायितं चिरम्”। जिसका मतलब होता है कि अधिक समय तक सुलगते रहने की अपेक्षा एक क्षण का प्रकाश देकर बुझ जाना ज्यादा अच्छा है।

संजय गांधी की स्मृति में आयोजित एक शोकसभा में जब सभी कांग्रेसी गम में डूबे थे तो अटल जी ने संजय गांधी के प्रशंसकों से कहा कि, ”भारत माता गोद सूनी हुई है, कोख सूनी नहीं हुई है।”

वो अटल जी ही थे जो ऐसी बात कर सकते थे। अटल जी के निधन पर हम उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सदियां बीत जाएंगी लेकिन अटल जी जैसा जननेता शायद ही कभी पैदा होगा।

नेशनल

एयर इंडिया की महिला पायलट ने किया सुसाइड, बॉयफ्रेंड करता था प्रताड़ित

Published

on

Loading

मुंबई। एयर इंडिया में महिला पायलट के रूप में काम करने वाली 25 वर्षीय सृष्टि तुली की आत्महत्या का मामला सुर्खियों में है। पायलट ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट डेटा केबल से फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका सृष्टि तुली के प्रेमी आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है। उस पर महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, अब मृतका सृष्टि तुली के घरवालों ने उसके प्रेमी पर कई आरोप लगाए हैं। इनमें से एक आरोप ये भी है कि आदित्य पंडित, सृष्टि को नॉन वेज खाना छोड़ने के लिए प्रताड़ित करता था।

ऐसे में उसने चाभी वाले की मदद से दरवाजा खुलवाया. अंदर जाकर देखा तो सृष्टि का शव पंखे से लटका मिला. इसके लिए उसने डेटा केबल का इस्तेमाल किया था. यह देख आदित्य के पसीने छूट गए. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सृष्टि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिर पुलिस ने इसकी सूचना सृष्टि के परिजनों को दी. इसके बाद जो खुलासा हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए.

सृष्टि के परिजनों ने सारा इल्जाम आदित्य पर लगाया. बोले- आदित्य हमारी बेटी को पिछले दो सालों से परेशान कर रहा है. दोनों रिलेशनशिप में थे. बावजूद इसके वो सृष्टि को टॉर्चर देता था. सृष्टि इस कारण डिप्रेशन में चल रही थी. सृष्टि तुली के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर लिया. इसके बाद आज बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार

पंडित ने दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. कई बार उसे बीच सड़क पर भी छोड़ देता था. पंडित की हरकतों से तुली बहुत परेशान रहने लगी थी. पोस्टमार्टम के लिए घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल शव भेजा गया था. डॉक्टरों ने मौत की वजह फांसी की वजह से दम घुटना बताया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावणे ने बताया कि महिला पायलट का प्रेमी के साथ अक्सर झगड़ा होता था. आये दिन झगड़े की वजह से महिला पायलट परेशान रहने लगी थी.

Continue Reading

Trending