Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार : राजद विधायक के घर से अवैध हथियार बरामद, 1 गिरफ्तार

Published

on

Loading

गया, 31 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार के गया शहर स्थित अतरी से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक कुंती देवी के आवास से पुलिस ने कई अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गया के वरिष्ठ पुलिस राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, पुलिस को सूचना मिली थी कि गया के एपी कलोनी स्थित गांगो बिगहा मोहल्ले में अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के मकान से अवैध हथियारों का व्यापार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम विशेष कार्य बल (एसटीएफ) व जिला पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में दो देशी कारबाइन व एक पिस्तौल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि मकान से जैकी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विधायक के पुत्र रंजीत यादव के रिश्तेदार पंकज यादव और डब्लू यादव फरार हो गए।

उन्होंने बताया, जैकी ने पूछताछ में पंकज और डब्लू के साथ हथियारों की खरीद-ब्रिकी करने की बात स्वीकारी है। इस मामले को लेकर रामपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

मिश्रा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सभी आरोपी विधायक के घर में रहकर अवैध हथियारों का व्यापार कर रहे थे। सूचना के मुताबिक इन सभी लोगों ने कुछ ही दिनों में 150 से ज्यादा हथियारों की खरीद-बिक्री की है।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending