Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यूरोपा लीग में लिस्बन से भिड़ेगा आर्सेनल, चेल्सी को मिला आसान ग्रुप

Published

on

Loading

न्योन (स्विट्जरलैंड),1 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब आर्सेनल इस साल यूरोपा लीग के ग्रुप स्तर के मुकाबलों में पुर्तगाल के शीर्ष क्लबों में से एक स्पोर्टिग लिस्बन का सामना करेगी। बीबीसी के अनुसार, आर्सेनल को शुक्रवार को हुए यूरोपा लीग के ड्रॉ में लिस्बन, अजरबैजान के क्लब काराबाग और यूक्रेन के क्लब वोस्र्कोला पोल्तावा के साथ ग्रुप-ई में डाला गया।

नए कोच युनाई एमरी के मार्गदर्शन में लंदन स्थित क्लब को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। एमरी ने स्पेनिश क्लब सेविला के साथ तीन बार (2014, 2015 और 2016) खिताब जीता है।

वर्ष 2012-13 में टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली चेल्सी को आसान ग्रुप मिला है। उसे ग्रीस के क्लब पीएओके सालोनिकी, बेलारूस के क्लब बेट बोरिसोव और हंगरी के क्लब विडियोटन एफसी के साथ ग्रुप-एल में रखा गया है।

पिछले सात सीजन में इस टूर्नामेंट में स्पेनिश क्लबों का दबदबा रहा है। स्पेनिश क्लबों ने पिछले सात वर्षो में पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

सेविला को रूस के क्लब क्रास्नडोर, बेल्जियम के क्लब स्टैंडर्ड लियेज और तुर्की के क्लब अखिसार बेलेडिएसपोर के साथ ग्रुप-जे में जगह दी गई है।

यूरोपा लीग यूरोपीय फुटबाल में क्लब स्तर की दूसरी सबसे अहम प्रतियोगिता है। चैम्पियंस लीग का स्थान पहले आता है। यूरोप में होने वाली घरेलू फुटबाल लीगों की तालिका में शीर्ष-3 में स्थान बनाने वाली टीमों को चैम्पियंस लीग में खेलने का मौका मिलता है जबकि आगे की चार टीमें यूरोपा लीग खेलती हैं।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending