Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : स्नातक छात्र की मौत, हत्या की आशंका

Published

on

छात्र, मौत, हत्या, उत्तर प्रदेश, भदोही, गोपीगंज, लोकनाथ पांडेय, पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Loading

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाने के जगापुर पड़ान गांव में गुरुवार रात घर से निकला स्नातक छात्र पड़ोसी के मकान के सामने घायल और अचेत हालत में मिला। पड़ोसियों की सूचना पर परिजन घायल और अचेत युवक को इलाज के लिए इलाहाबाद ले जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से पुलिस को इस मामले में तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन हत्या की बात से इनकार किया है। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का करण चोट लगना बताया गया है।

पुलिस के अनुसार, जगापुर पड़ान गांव निवासी लोकनाथ पांडेय का बेटा जीतेश उर्फ दीपक पांडेय (22) स्नातक का छात्र था। वह रात 10 बजे घर से निकला था, लेकिन रात तकरीबन साढ़े बारह बजे वह पड़ोसी के दरवाजे के सामने अचेतावस्था मंे वह मिला। रात में जब पड़ोसी के घर से कोई उठा तो दरवाजे से सामने युवक को बेहोशी हालत में पाया। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। परिजन रात में ही उसे गोपीगंज के एक निजी अस्पताल लाए, जहां हालत नाजुक होने पर उसे इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

गोपीगंज के एसओ रमेश चौबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने से मौत बतायी गई है। उसके दोनों पैर, घुटनों और ठोढ़ी में चोट लगी है। चोट कैसे लगी है, यह जांच का विषय है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इसे हत्या मानकार नहीं चल रही है। एसओ ने कहा कि अगर परिजन सबूत उपलब्ध कराते हैं तो आगे जांच की जाएगी।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending