नई दिल्ली। केरल में कोविड-19 से पहली मौत की सूचना मिली है। इसकी जानकारी शनिवार को राज्य के एक मंत्री ने दी। राज्य के कृषि मंत्री वी.एस. सुनीलकुमार ने मीडिया को बताया कि 69 वर्षीय व्यक्ति हाल ही में 22 मार्च को यूएई से आया था और उसे ‘आइसोलेशन’ में रखा गया था।
उन्होंने कहा, “मरीज कोच्चि से था। वह हृदय रोग और रक्तचाप से पीड़ित था। चूंकि उन्हें पहले से ही उच्च जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया था, इसलिए यह चिंता का कारण नहीं है। उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “किसी को भी चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है। मृतक के संपर्क में आने वाले सभी लागों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।”
मृतक की पत्नी और ड्राइवर जो उन्हें हवाई अड्डे से लाए थे, उनको भी परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में शनिवार तक, 164 कोरोनोवायरस मामले की पुष्टी हुई हैं, जबकि इसने 14 जिलों को प्रभावित किया है। राज्य में 1,10,299 लोग हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है। जिसमें 616 विभिन्न अस्पताल शामिल हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है। शनिवार 23 नवंबर 2024 को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव परिणाम से पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नैतिक रूप से जीत चुकी है, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी है। अखिलेश ने इसके साथ भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ भी की है। आइए जानते हैं अखिलेश ने और क्या कुछ कहा है।
भाजपा किसी की सगी नहीं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा- “धीरे-धीरे सबको ये समझ आ जाएगा कि चाहे नेता हों या अधिकारी, भाजपा सबको पहले लालच या अन्य किसी दबाव या भावनात्मक रूप से झाँसा देकर गलत काम करवाती है फिर जब वो पकड़े जाते हैं, उनका निलंबन होता है, उनपर मुक़दमा होता है, उनकी नौकरी जाती है या उनको जेल होती है या फिर समाज-परिवार अथवा विभाग में बदनामी होती है तो भाजपा उनसे पल्ला झाड़ लेती है। भाजपाई फँसानेवाले लोग हैं, बचानेवाले नहीं। भाजपा किसी की सगी नहीं है।
प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि हम नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाक़ी है। अखिलेश ने इंडिया गठबंधन-सपा के सभी जागरूक उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, नेताओं, समर्थकों व समझदार आम जनता से अपील की है कि वे डटे रहें, अपने वोट की दिन-रात रक्षा करें व कल मतगणना के लिए पूरी तरह सावधान रहें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें।