Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गुजरात में 395 नए केस आए सामने, संख्या बढ़कर 12 हजार के पार पहुंची

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में गुजरात का नाम भी शामिल है। मंगलवार को यहां कोरोना संक्रमण के 395 नए मामले सामने आए।

इसी के साथ गुजरात में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12141 हो गई है। साथ ही और 25 संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मौतों की संख्या 719 तक पहुंच गई।

लॉकडाउन के चौथे चरण में नियमों में थोड़ी ढील दिए जाने से इस राज्य में भी आर्थिक गतिविधियां बहाल हो गई हैं और बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही शुरू हो चुकी है, मगर इस बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने लोगों और प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमित मामलों की कुल संख्या के 70 फीसदी से ज्यादा मामले अहमदाबाद के हैं, जहां मंगलवार को 262 मामले सामने आए। मंगलवार को कच्छ जिले में कोरोना संक्रमण के 21 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले इस जिले में कोरोना का कोई मामला नहीं था।

कोरोना संक्रमितों के मामले में अहमदाबाद के बाद दूसरा स्थान सूरत का है, जहां 29 मामले सामने आए हैं। वडोदरा में 18, गांधीनगर में 10, जामनगर व सांबरकाठा में 7-7, मेहसाना और सुरेंद्रनगर में 5-5, खेड़ा, पाटन और भरूच में 4-4 मामले सामने आए हैं। इसी तरह गिर-सोमनाथ और जूनागढ़ में 3-3 तो भावनगर व राजकोट में 2-2 और अरावली, छोटा उदयपुर व तापी में एक-एक मामला सामने आया है।

उत्तर प्रदेश

संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद

Published

on

Loading

संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।

इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।

इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।

Continue Reading

Trending