Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

फसल को बचाने के लिए छाता लगाना मुश्किल : शाह

Published

on

भोपाल,मध्य-प्रदेश,मंत्री-विजय-शाह,भोपाल,ग्वालियर,जबलपुर,होशंगाबाद,मीडिया

Loading

भोपाल | मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से हुई बारिश की वजह से मंडियों व खरीदी केंद्रों पर खुले में रखी फसल बड़े पैमाने पर भींग गई है, वहीं राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री विजय शाह ने कहा है कि फसल को भीगने से बचाने के लिए छाता लगाना मुश्किल है। राज्य की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, होशंगाबाद सहित विभिन्न हिस्सों में दो दिनों से जारी बारिश ने किसानों पर एक बार फिर प्रहार कर दिया है। पिछले माह की बारिश से अभी किसान उबर ही नहीं पाए थे कि एक बार फिर बारिश हो रही है। मंडियों से लेकर किसानों के खलिहानों तक में रखी फसल भीग गई है।

राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री शाह ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस मौसम में हो रही बारिश से समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही फसल भीग रही है। वहीं किसान की रखी फसल भी प्रभावित हो रही है। राज्य में 80 लाख टन गेहूं की खरीदी की जानी है। इसे बचाने के लिए छाता तो लगाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से हुए नुकसान से वे भी दुखी हैं, मगर क्या कर सकते हैं। किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। अंत में संवाददाताओं से वे प्रतिप्रश्न करने से भी नहीं चूके और कहा कि अगर आप मंत्री होते तो क्या करते?

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending