Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने सऊदी सुल्तान से यमन पर चर्चा की

Published

on

वाशिंगटन,अमेरिकी-राष्ट्रपति-बराक-ओबामा,सुल्तान-सलमान-बिन-अब्दुलअजीज-अल-सऊद,सऊदी-अरब,यूएनएससी,व्हाइट-हाउस

Loading

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद के साथ फोन पर यमन की स्थिति और हाल की प्रगति के बारे में चर्चा की। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी। यमन इस समय गृह युद्ध की चपेट में है, जहां हौती विद्रोहियों और यमन के राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की समर्थक सेना के बीच संघर्ष जारी है। हादी हालांकि देश से बाहर शरण लिए हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि ओबामा और सुल्तान सलमान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में यमन पर लाए गए प्रस्ताव और संयुक्त राष्ट्र की मदद से वहां राजनीतिक संक्रमण के लिए किए जाने वाले भावी प्रयासों पर शुक्रवार को चर्चा की। यूएनएससी ने मंगलवार को एक प्रस्ताव के माध्यम से यमन के सभी दलों से आग्रह किया कि बातचीत और आपसी परामर्श से मतभेद खत्म करें।

ओबामा ने फोन पर हुई बातचीत में सऊदी अरब को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धताओं को दोहराया और दोनों देशों के मजबूत रिश्तों पर जोर दिया। ओबामा और सुल्तान सलमान ने यमन की जनता को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता और महत्ता पर भी चर्चा की।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending