Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ड्रोन हमले में मारे गए दो पश्चिमी बंधक, पाकिस्तान हैरान

Published

on

इस्लामाबाद,पाकिस्तान,अलकायदा,अफगानिस्तान,ड्रोन-हमलों,विंस्टीन,व्हाइट-हाउस

Loading

इस्लामाबाद | इस्लामाबाद ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तान में अलकायदा द्वारा अपहृत किए गए दो पश्चिमी बंधकों की मौत से हैरान है। इन दोनों नागरिकों की मौत पाकिस्तान-अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में जनवरी में हो गई थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यहां पर एक बयान में कहा, “इस साल जनवरी में अमेरिकी ड्रोन हमले में दो पश्चिमी बंधकों वारेन विंस्टीन और जियोवन्नी लो पोटरे की दुर्घटनापूर्वक हुई मौत की खबर से पाकिस्तान सदमे में है और शोकाकुल है।”

बयान के मुताबिक ड्रोन हमलों में बंधकों की मौत इस तकनीकी के उपयोग के जोखिमों और अनपेक्षित परिणामों को दर्शाती है। पाकिस्तान इस बात को लंबे समय से कहता आ रहा है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हजारों नागरिकों को खोने वाले पाकिस्तान ने कहा कि वह इस दुखद क्षति को समझ सकता है और इस कठिन घड़ी में विंस्टीन और लो पोटरे के परिवार के साथ खड़ा है। बयान के मुताबिक, “पाकिस्तान के लोग और यहां की सरकार शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

अलकायदा की भारतीय उप-महाद्वीप शाखा ने इस सप्ताह कहा था कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी ड्रोन हमलों में दो वरिष्ठ कमांडरों सहित उसके 50 सदस्य मारे गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि अलकायदा ने अमेरिकी नागरिक वारेन विंस्टीन को 2011 और इतावली नागरिक जियोवन्नी लो पोटरे को 2012 में बंधक बनाया था। इन दोनों की जनवरी में अफगानिस्तान-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में मौत हो गई।

व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि अभियान में अलकायदा से जुड़े परिसरों को निशाना बनाया गया था और इस बात पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं था कि बंधक उस स्थान पर मौजूद थे। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को टीवी पर एक संबोधन में दोनों बंधकों की मौत की जिम्मेदारी लेते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending