Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दूरसंचार कंपनियों ने भूकंप प्रभावितों के लिए कॉल दरें घटाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार कंपनियों ने नेपाल के भूकंप प्रभावितों और उनके परिजनों को मदद पहुंचाने के लिए अपनी कॉल दरें घटा दी हैं। इन कंपनियों ने भारत में कहीं से भी नेपाल के लिए की जाने वाली कॉल दरें घटाकर एक रुपये प्रति मिनट या मुफ्त कर दी है। घटी हुई दरें अगले दो-तीन दिनों तक लागू रहेंगी।

वोडाफोन इंडिया ने कहा कि नेपाल के लिए की जाने वाली सभी कॉल की दर तत्काल प्रभाव से 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक 12 रुपये प्रति मिनट की सामान्य दर की अपेक्षा एक रुपया प्रति मिनट रहेगी।

वोडाफोन इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “स्थानीय समुदाय और नेपाल के लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश के तहत वोडाफोन इंडिया ने घोषणा की है कि भारत में कहीं से भी नेपाल के लिए की जाने वाली कॉल की दर स्थानीय कॉल दर के बराबर रहेगी।”

भारती एयरटेल ने कहा, “संकट की इस घड़ी में एक छोटी कोशिश के रूप में हमने अगले 48 घंटे के लिए भारत से नेपाल में एयरटेल नेटवर्क पर मुफ्त कॉल सुविधा देने का फैसला किया है, जो शनिवार मध्य रात से लागू होगी। इससे पूरे देश के ग्राहकों नेपाल में अपने मित्र और परिवार जनों से संपर्क स्थापित करने में सुविधा होगी।”

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक बयान जारी कर कहा, “बीएसएनएल अगले तीन दिनों के लिए अपने नेटवर्क (लैंडलाइन और मोबाइल फोन) से नेपाल के लिए किए जाने वाले सभी कॉल को स्थानीय कॉल के रूप में किए जाने की अनुमति देने की घोषणा करता है, जो 25 अप्रैल 2015 से प्रभावी होगी।”

बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “बीएसएनएल के इस कदम से भारत में रहने वाले नेपाल के लोगों को इस घड़ी में नेपाल में अपने परिजनों के बारे में स्थानीय कॉल दरों पर जानने में मदद मिलेगी। इससे भारतीय नागरिकों को भी मदद मिलेगी, जिनके परिजन नेपाल में पर्यटक के रूप में गए हुए हैं। वे बीएसएनएल नेटवर्क पर स्थानीय कॉल दर पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।”

एमटीएस इंडिया 25 अप्रैल को 11 बजे रात से अपने नेटवर्क से नेपाल के लिए किए जाने वाले कॉल को स्थानीय कॉल के रूप में देख रही है, जिसकी दर एक रुपये प्रति मिनट है।

कंपनी ने कहा, “यह अगले 48 घंटे के लिए किया गया है। कंपनी ने अपने सभी ग्राहकों को एक एसएमएस के जरिए इस विशेष दर की सुविधा की सूचना दी है।”

आईडिया सेल्युलर ने भी कहा है कि उसके नेटवर्क से नेपाल के लिए किए जाने वाली कॉल को स्थानीय कॉल के रूप में देखा जाएगा।

आईडिया ने एक बयान जारी कर कहा, “आईडिया सेल्युलर नेपाल के लिए की जाने वाली सभी कॉल पर सिर्फ एक रुपये प्रति मिनट की दर से शुल्क लेगा, जो सामान्य तौर पर 12 रुपये प्रति मिनट है। यह सुविधा 25 और 26 अप्रैल की दरम्यानी रात से 28 अप्रैल, 2015 की सुबह तक के लिए प्रभावी रहेगी।”

मुफ्त कॉल, टेक्स्ट और तस्वीर साझा करने वाले एप्लीकेशन वाइबर ने वाइबर आउट बिलिंग को बंद कर दिया है, ताकि नेपाल के उपयोगकर्ता दुनिया में कहीं भी मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर अगले 48 घंटे के लिए मुफ्त कॉल कर सकें।

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मृतकों की संख्या 3,300 से अधिक पहुंच गई हैं। साथ ही करीब 6,500 लोग घायल हुए हैं।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending