Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नासा के गुब्बारे में लीक, ऑस्ट्रेलिया में उतरा

Published

on

मेलबर्न,नासा,गुब्बारे,ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,वानाका-हवाईअड्डे,क्वींसलैंड,ब्रह्मांड

Loading

मेलबर्न | नासा के एक बड़े गुब्बारे में लीक हो जाने के कारण वह मध्य ऑस्ट्रेलिया में उतर गया। यह पिछले साल न्यूजीलैंड के वानाका हवाईअड्डे से उड़ा था। नासा ने बताया कि 4,000 किलोग्राम वजनी तथा अत्यधिक दबाव वाला गुब्बारा धरती से 34 किलोमीटर दूर आसमान में 100 दिनों तक रहने वाला था, लेकिन इसकी उड़ान महज 32 दिनों में ही थम गई।

गुब्बारों की उड़ान की व्यस्था करने वाले देबी फेयरब्रदर ने कहा, “हमने इसके कुछ देर और उड़ने की उम्मीद की थी।” गुब्बारे पर नजर बनाए हुए लोगों ने इसमें लीक देखा और इसे नीचे उतारने से संबंधित कमांड दिया। यह न्यू साउथ वेल्स के क्वींसलैंड के नजदीक एक निर्जन स्थान पर गिरा। गुब्बारे की उड़ान से संबंधित मानचित्र के मुताबिक, यह उत्तर में उतरने से पहले दक्षिणी सागर के ऊपर उड़ रहा था।

यह उड़ान नासा के शोध कार्यक्रम में गुब्बारे के इस्तेमाल की व्यावहारिकता की जांच के लिए लांच स्थल वानाका को विकसित किए जाने के 15 साल बाद आयोजित किया गया था। वानका को अगर लांच स्थल के रूप में मंजूरी मिल जाती है, तब भविष्य में गुब्बारे वातावरण में ब्रह्मांड की किरणों के प्रभाव की जांच के लिए अपने साथ उपकरण भी ढोएंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending