Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

क्रेडिट कार्ड से अवसाद का खतरा

Published

on

वाशिंगटन,क्रेडिट-कार्ड,मानसि- स्वास्थ्य,हाउसहोल्ड्स

Loading

वाशिंगटन | अगर आपके पास बहुत सारे क्रेडिट कार्ड हैं और बिल जमा करना शेष है, तो आप में अवसाद का खतरा बढ़ सकता है। यह जानकारी एक नए अध्ययन से सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि घर से जुड़े लघु अवधि के कर्ज अवसाद के लक्षण को बढ़ाते हैं। अध्ययन से सामने आई जानकारियों से ऋण लेने की आदत में बदलाव आ सकता है और मानसिक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों को परखने का नया तरीका मिल सकता है।

युनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मैडिसन के लारेंस बर्गर ने बताया, “ऋण के नए अनुबंध की पेशकश अति संवेदनशील उधारकर्ताओं को दिया जा सकता है और हमें लगता है कि उन्हें उनकी वित्तीय क्षमता को बढ़ाने के लिए निशाना बनाया जा सकता है।” बर्गर कहते हैं, “अध्ययन का इस्तेमाल चिकित्सक मरीजों के उधार लेने की आदत का अवसाद पर पड़ने वाले असर में कर सकते हैं।” इस तरह के लघु अवधि के कार्ड और अवसाद का संबंध अविवाहित लोगों, सेवानिवृत्ति की उम्र में पहुंचने वालों और कम पढ़े-लिखे लोगों में ज्यादा नजर आता है।

इसके लिए 8,500 वयस्कों पर अध्ययन किया गया। इसमें से 79 फीसदी ने स्वीकारा कि उन्होंने कुछ न कुछ कर्ज अवश्य ले रखा है। आंकड़े नेशनल सर्वे ऑफ फैमिलीज एंड हाउसहोल्ड्स से इकट्ठे किए गए। भविष्य में होने वाला अध्ययन इस बात को लेकर होगा कि क्या कर्ज खत्म होने से अवसाद भी घटता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending