छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 246 पदों पर होगी भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीसीएस यानी राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के तहत इस साल कुल 246 पदों पर भर्ती होगी. बता दें, कि आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी और आवेदन पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे इस परीक्षा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां.
किन पदों पर कितनी भर्ती?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती के तहत कुल 246 पद भरे जाएंगे जिसमें सब इंस्पेक्टर, एसआई, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत विभिन्न पद होंगे. बता दें, कि इस भर्ती में पीछे वर्ष डीएसपी का पद नहीं था लेकिन इस बार कुल 21 पदों पर डीएसपी के लिए बहाली निकाली गई है.
कैसे होगा सिलेक्शन?
छत्तीसगढ़ पीसीएस की परीक्षा में सबसे पहले एक लिखित परीक्षा होती है, उसमें जो उम्मीदवार पास होते हैं वे फिर इंटरव्यू में शामिल होते हैं और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है जिसके बाद मेरिट के अनुसार उम्मीदवारों को उनका पद दिया जाता है.
छत्तीसगढ़
हमारी सरकार राज्य में खेलों के विकास और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है : विष्णुदेव साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार के 10 बेड के अस्पताल को 30 बेड में उन्नयन करने की घोषणा भी की। उन्होंने बागबहार के शिव मंदिर के पास तालाब के सौंदर्यीकरण, विश्रामगृह निर्माण, बागबहार चौक- चौराहों में हाई मास्क लगाने, मिनी स्टेडियम में आवश्यक सुविधाओं का विकास तथा कोतबा में अपेक्स बैंक खोलने की घोषणा की।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आयोजकों एवं खिलाडियों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य में खेलों के विकास और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया की शुरुआत की है। इससे भारत में कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही मैंने बिलासपुर की पर्वतारोही निशा यादव से फोन पर बात की। उसने मुझे बताया कि वह अफ्रीका सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारों पर्वत पर तिरंगा फहराना चाहती है। मैंने उन्हें 3 लाख 45 हजार रुपए का चेक प्रदान किया, ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सके। इसी तरह मैंने धमतरी की गरीब परिवार की बेटी बैडमिंटन खिलाड़ी बिटिया रितिका ध्रुव से भी फोन पर बात कर सरकार की तरफ से पूरी मदद करने की जिम्मेदारी ली गई है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय एवं विधायक जशपुर श्री रायमुनी भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत