उत्तर प्रदेश
10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी महाकुम्भ की तैयारी : मुख्यमंत्री
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी एक माह पहले यानि 10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ-2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। आज एक बार फिर शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने प्रयागराज महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा की है। चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया है। जैसा कि पिछली बार भी कहा था कि युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं। यद्यपि बरसात एक महीने आगे तक चलने के कारण हम लोग पिछली बैठक के दौरान एक महीना विलंब पर थे, लेकिन इसके बावजूद 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच प्रयागराज महाकुम्भ का यह आयोजन भव्य और दिव्य रूप से आयोजित कराया जाएगा। इस भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी एक महीना पहले पूर्ण हो चुकी होंगी। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य होगा कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सबको प्राप्त होगा। इस दृष्टि से यहां पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं। हर विभाग और केंद्र तथा राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही हैं।
पीएम मोदी करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली बार भी कहा था कि इस बार मेला का क्षेत्रफल हम लोगों ने 2019 की तुलना में 800 हेक्टेयर अतिरिक्त बढ़ाया है। पिछली बार हम लोगों ने कुम्भ के दायरे को काफी बढ़ाया था और उसका काफी अच्छा सार्थक परिणाम देखने को मिला था। गत कुम्भ में लगभग 80,000 के आसपास टेंटेज और 60,000 के आसपास संस्थाओं को हमने भूमि प्रदान की थी। इस बार हम टेंटेज की संख्या दोगुना 1 लाख 80 हजार करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म से जुड़े हुए और भारत के अंदर भारतीयता की परंपरा से जुड़े हुए हर उस व्यक्ति को जो गंगा मइया पर, भगवान प्रयागराज पर आस्था और श्रद्धा का भाव रखा है, उन्हें यहां पर प्रयागराज महाकुम्भ में आकर इस पूरी व्यवस्था के साथ जुड़ने का एक अवसर प्राप्त होगा। पूरे देश से आने वाले पूज्य संतों को, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों को यह अवसर मिलेगा। इसके लिए कुम्भ क्षेत्र में भी और सिटी के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। यह सभी कार्य समयबद्ध तरीके से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य 30 नवंबर तक, कुछ कार्य 10 दिसंबर तक पूर्ण हो चुके होंगे। उसके उपरांत प्रधानमंत्री जी का यहां पर 13 दिसंबर को आगमन होगा। वह यहां मां गंगा की पूजा और आरती भी करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी के द्वारा डिजिटल कुम्भ की जो अपेक्षा की गई है, उसके डिस्प्ले के कार्यक्रम का अवलोकन भी करेंगे तथा प्रयागराज के भव्य और दिव्य कुम्भ की दृष्टि से यहां पर विकास के जो कार्य हुए हैं, उन सबके लोकार्पण का भी कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सबके प्रयागराज महाकुम्भ की दृष्टि से सकारात्मक योगदान के लिए आपका धन्यवाद करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि पूरे कु्म्भ के दौरान प्रयागराज की छवि को आप लोग देश-दुनिया के रूप में बहुत ही पॉजिटिव तरीके से प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज आमंत्रित करने के लिए सरकार के अभियान में भी अपना सार्थक योगदान देंगे।
उत्तर प्रदेश
दुनिया के मंचों पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप छोड़ेगा महाकुम्भ 2025: सीएम योगी
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज दौरे पर महाकुम्भ की तैयारियों को गति देते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता मित्रों व गंगा सेवादूतों के लिए 237.38 करोड़ के उपकरण व विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि प्रयागराज के दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ हम सबको जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वेणी माधव भगवान ने, मां गंगा ने, हम सबको ये अवसर दिया है कि हम सभी लोग मिलकर इस भव्य और दिव्य आयोजन में सहभागी बनकर देश और दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज की महत्ता के बारे में बताएं। इस पौराणिक और दुनिया के सबसे बडे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम के माध्यम से प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और भारत की इस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप दुनिया के मंचों पर देगा। इस आयोजन से जुड़ने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त हुआ है तो यह जरूर पूर्वजन्मों के पुण्यों का ही प्रताप है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही है। सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहे इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद आप सभी का अभिनंदन करने फिर यहां आएंगे।
2019 में स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का प्रतिबिंब बना था कुम्भ
अपने उद्बोधन में सीएम योगी ने कहा कि दिव्य, भव्य और डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रयागराज महाकुम्भ आयोजन की नींव स्वच्छताकर्मी, सफाईकर्मी, नाविक और इस पूरे अभियान से जुड़े हुए जितने भी कार्मिक हैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। प्रयागराज का कुम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में पूरे देश और दुनिया में प्रयागराज को एक वैश्विक छवि के रूप में स्थापित करने में सफल रहा है। एक भव्य, दिव्य कुम्भ के साथ ही कुम्भ भी स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का एक प्रतिबिंब बन सकता है, कुम्भ के माध्यम से आने वाला हर व्यक्ति एक सुकून महसूस करके असीम आध्यात्मिक शांति की अनुभूति करता हो, यह दृश्य 2019 के प्रयागराज कुम्भ में देखने को मिला था। प्रयागराज कुम्भ के उस कार्यक्रम में स्वच्छ कुम्भ की परिकल्पना को साकार करने वाले स्वच्छता कर्मियों को प्रधानमंत्री जी ने उनके पैर धोकर उस समय संदेश दिया था कि स्वच्छ कुम्भ की नींव और उसकी आधारशिला कोई है तो वो सफाई कर्मचारी हैं, उनका सम्मान और अभिनंदन होना चाहिए।
पहले से भी वृहद और भव्य होगा महाकुम्भ 2025
उन्होंने कहा कि प्रातः काल से ही प्रयागराज के अंदर अलग-अलग स्थानों पर जो कार्यक्रम होने जा रहे हैं उसकी तैयारी में सभी जुटे हुए हैं। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच में जो 6 प्रमुख स्नान होने हैं, उनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकरसंक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार कुम्भ का क्षेत्र बढ़ाया गया है। पहले 1800 हेक्टेयर का क्षेत्र हुआ करता था, जो बढ़कर 2000 हुआ, फिर 2500 और कुम्भ में यह 3200 हेक्टेयर तक पहुंच गया। इस बार यह 4000 हेक्टेयर के विस्तृत भूभाग में आयोजित किया जाएगा। 25 सेक्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा 1850 हेक्टेयर की पार्किंग भी संगम तट से एक निश्चित स्थान पर प्रदान की जा रही है। 14 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं। 9 पक्के घाट बनाए जा रहे हैं, 7 रिवर फ्रंट रोड, 12 किमी. का अस्थायी घाट, 550 शटल बसें, 7000 रोडवेज बसें, 7 बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां जितने भी नाले-सीवर थे, सभी को टैप करते हुए बायोरेमिडिसन के माध्यम से गंगा में कोई भी गंदगी नहीं गिरने देंगे, इस संकल्प के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ रहा है। इसके साथ ही, यहां पर स्ट्रीट आर्ट और वॉल म्यूरल के भी कार्यक्रम 18 लाख वर्ग फीट पर चल रहा है। शहर के चार सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के उच्चीकरण का कार्य भी चल रहा है।
स्वच्छ कुम्भ के लिए हो रही व्यापक तैयारी
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छ कुम्भ के लिए भी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। गत कुम्भ में 1,14 लाख शौचालय बनाए गए थे तो वहीं इस बार के कुम्भ में 1.5 लाख से अधिक शौचालय बनाए जा रहे हैं और इनमें 10 हजार से अधिक स्वच्छताकर्मियों की तैनाती भी की जा रही है। मेला क्षेत्र में गत कुम्भ में 80 हजार टेन्टेज लगे थे, इस कुम्भ में इनकी संख्या बढ़कर के 1.60 लाख तक पहुंचाई जा रही है। पिछले कुम्भ में 300 किमी. के 22 पॉन्टून ब्रिज बनाए गए थे, इस कुम्भ में 400 किमी. के 30 पॉन्टून ब्रिज बनाए जा रहे हैं। गत कुम्भ में 40700 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई थीं, इस कुम्भ में इनकी संख्या बढ़ाकर 67 हजार की गई है। इसके अतिरिक्त 2000 सोलर हाईब्रिड स्ट्रीट लाइट्स, 2 नए विद्युत सबस्टेशन की स्थापना, 66 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जा रहे हैं। गत कुम्भ में 1049 किमी. की पाइपलाइन और 10 नलकूप स्थापित किए गए थे तो इस कुम्भ में 1249 किमी. की पेयजल पाइपलाइन, 200 वाटर एटीएम और 85 नलकूप भी यहां स्थापित किए जा रहे हैं।
भव्य और दिव्य कुम्भ के साथ डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना हो रही साकार
सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान डिजिटल कुम्भ को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत प्रयागराज सिटी का डिजिटल टूरिज्म मैप विकसित किया जा रहा है। डिजिटल स्वच्छता और डिजिटल सुरक्षा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आए उसको ये सारा कार्यक्रम वह अपने स्मार्टफोन से डिजिटली पता लगा सकेगा कि उसे कहां जाना है और कौन सा रास्ता उसे उसके गंतव्य तक ले जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रयागराज में आगमन है। वह यहां लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए से महाकुम्भ की परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। एक भव्य और दिव्य कुम्भ के साथ ही डिजिटल कुम्भ की परिकल्पना को साकार करने के लिए जिस टीम को काम करना है उस टीम का आह्वान करने के लिए आज यहां आया हूं। प्रसन्नता है कि इसका शुभारंभ आज यहां पर सफाईकर्मियों, स्वच्छताग्रहियों, नाविकों के सम्मान के साथ प्रारंभ हो रहा है। यानी नींव के पत्थरों को हमने पूरी मजबूती प्रदान की है। पूरा विश्वास है कि नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग,जलशक्ति विभाग, प्रशासन, पुलिस और अन्य सभी संबंधित विभाग मिलकर इस भव्य और दिव्य कुम्भ को फिर से दुनिया के सामने उसी भव्यता के रूप में प्रस्तुत करने में सफल होंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रयागराज जनपद के प्रभारी मंत्री और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, महापौर गणेश केसरवानी, सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेई, पीयूष रंजन निषाद, गुरुप्रसाद मौर्य, दीपक पटेल,केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात उपस्थित रहे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत