Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

तेलुगू फिल्म में साथ काम करेंगे मेनन, नाग अचैतन्य

Published

on

चेन्नई,निर्माता गौतम वासुदेव मेनन,अभिनेता अकिनेनी नाग चैतन्य,अच्चम येनबंधु मदामैयादा,गौतम

Loading

चेन्नई | निर्माता गौतम वासुदेव मेनन और अभिनेता अकिनेनी नाग चैतन्य एक नई तेलुगू फिल्म में एक बार फिर से साथ काम करेंगे। फिल्म की शूटिंग 11 मई को शुरू हो रही है। यह फिल्म मेनन की तमिल फिल्म ‘अच्चम येनबंधु मदामैयादा’ का तेलुगू संस्करण होगी।

फिल्म इकाई के एक सूत्र ने बताया, “यह एक तमिल-तेलुगू द्विभाषी फिल्म है। दोनों संस्करणों की शूटिंग एक साथ शुरू होगी, लेकिन गौतम इसके तमिल संस्करण के कुछ हिस्सों की शूटिंग पहले ही कर चुके हैं। नाग चैतन्य के साथ इसके तेलुगू संस्करण की शूटिंग सोमवार से शुरू होगी।” हाल ही में गौतम को फिल्म के तमिल संस्करण में नायिका के तौर पर अभिनेत्री पल्लवी सुभाष की जगह दूसरी अभिनेत्री को रखा है।

सूत्र ने बताया, “गौतम ने पल्लवी की जगह एक नई अभिनेत्री को रखा है। संभावना है कि नई अभिनेत्री फिल्म के दोनों संस्करणों में सिंबू और नाग चैतन्य दोनों के साथ अभिनय करें।” गौतम और चैतन्य पहले तेलुगू की जबरदस्त सफल फिल्म ‘ये माया चेसेव’ में साथ काम कर चुके हैं। संयोग की बात है कि इस फिल्म के तमिल संस्करण में भी नायक के किरदार में सिंबू थे।

मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक

Published

on

Loading

तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।

अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।

फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती

धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।

इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।

Continue Reading

Trending