Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हर हफ्ते बदलती है नंबर वन की पोजीशन : कंगना

Published

on

कंगना रनौत, 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स', ट्रेलर, रोमांटिक-हास्य फिल्म, आर. माधवन, दीप डोबरियाल, जिम्मी शेरगिल, मोहम्मद जीशान, अयूब , धनुष

Loading

सौम्या शुक्ला 

लखनऊ।  2005  में मिली पहली फिल्म गैंस्टर के बाद 2015  में नेशनल अवार्ड पाने वाली कंगना रनौत इस सफलता का श्रेय अपनी दस सालो की मेहनत को देती है। हाल ही में, अपनी आने वाली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची कंगना से आज की खबर ने की कुछ खास बात चीत।

फिल्म में क्या है खास

कंगना का कहना है की हर फिल्म के सीक्वल की तरह इसकी स्टोरी या करैक्टर चेंज नहीं है बल्कि इसे हम एक्चुअल सीक्वल कह सकते है, क्योकि तनु वेड्स मनु जहां ख़त्म हुई थी, ये फिल्म वही से शुरू हुई है। इस फिल्म में तनूजा (कंगना) की शादी मनु (आर माधवन) से तो हो गयी है, लेकिन उसके बाद की लाइफ और कैसे दोनों की शादी डिवोर्स तक पहुंच जाती है, ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, साथ ही साथ इस फिल्म में कंगना का डबल रोल भी आपको देखने को मिलेगा। कुसुम नाम का कंगना का ये करैक्टर एक ठेठ हरियाणवी लड़की है।

नेशनल अवार्ड मिलने के बाद बढ़ गया आत्मविश्वास 

कंगना ने हमे बताया की एक वक़्त था जब सोचती थी की कोई काम मिल जाये ताकि घर वालो को कुछ दिखाने के लिए हो जाये। दस साल के इस संगर्ष के साथ वो सपना भी पूरा हुआ और मैं आगे बढ़ी और नेशनल अवॉर्ड के काबिल भी हुई। नेशनल अवार्ड के बाद मेरे आत्मविश्वास में ज़रूर बढ़ोतरी हुई है जिसका असर आपको मेरी इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

बायोपिक और माइथोलॉजिकल किरदार निभाने का है मन 

कंगना से जब उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उनका इस पर कहना था की मैंने हमेशा से ही कुछ अलग करने की चाहत रखी है और मुझे वैसे रोल ऑफर भी हुए पर अब मैं एक बायोपिक और माइथोलॉजिकल किरदार निभाना चाहती हूँ।

हर हफ्ते बदलते है नंबर वन 

कंगना का मानना है की नंबर वन की कोई रेस नहीं है क्योकि अब तो हर फ्राइडे  नंबर वन की पोजीशन पर कोई नया रहता है। मुझे ऐसी किसी भी दौड़ में शामिल होने का कोई शौक नहीं है। एक कलाकार को सिर्फ उसके काम से पहचाना जाता है न की नंबर वन के टैग से।

लखनऊ की चाट है बेहद पसंद 

लखनऊ के बारे में जब कंगना से पूछा गया तो उन्होंने लखनऊ को एक रिच प्लेस कहा।  ऐतिहासिक इमारतों से ले कर खाने, यहां के फैशन और चिकनकारी की भी तारीफ करी। कंगना कहती है की उन्हें लखनऊ की चाट बहुत पसंद है, वो जब भी लखनऊ आती है तो यहां की चाट जरूर खाती है।

मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक

Published

on

Loading

तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।

अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।

फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती

धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।

इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।

Continue Reading

Trending