मनोरंजन
हर हफ्ते बदलती है नंबर वन की पोजीशन : कंगना
सौम्या शुक्ला
लखनऊ। 2005 में मिली पहली फिल्म गैंस्टर के बाद 2015 में नेशनल अवार्ड पाने वाली कंगना रनौत इस सफलता का श्रेय अपनी दस सालो की मेहनत को देती है। हाल ही में, अपनी आने वाली फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ पहुंची कंगना से आज की खबर ने की कुछ खास बात चीत।
फिल्म में क्या है खास
कंगना का कहना है की हर फिल्म के सीक्वल की तरह इसकी स्टोरी या करैक्टर चेंज नहीं है बल्कि इसे हम एक्चुअल सीक्वल कह सकते है, क्योकि तनु वेड्स मनु जहां ख़त्म हुई थी, ये फिल्म वही से शुरू हुई है। इस फिल्म में तनूजा (कंगना) की शादी मनु (आर माधवन) से तो हो गयी है, लेकिन उसके बाद की लाइफ और कैसे दोनों की शादी डिवोर्स तक पहुंच जाती है, ये आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, साथ ही साथ इस फिल्म में कंगना का डबल रोल भी आपको देखने को मिलेगा। कुसुम नाम का कंगना का ये करैक्टर एक ठेठ हरियाणवी लड़की है।
नेशनल अवार्ड मिलने के बाद बढ़ गया आत्मविश्वास
कंगना ने हमे बताया की एक वक़्त था जब सोचती थी की कोई काम मिल जाये ताकि घर वालो को कुछ दिखाने के लिए हो जाये। दस साल के इस संगर्ष के साथ वो सपना भी पूरा हुआ और मैं आगे बढ़ी और नेशनल अवॉर्ड के काबिल भी हुई। नेशनल अवार्ड के बाद मेरे आत्मविश्वास में ज़रूर बढ़ोतरी हुई है जिसका असर आपको मेरी इस फिल्म में देखने को मिलेगा।
बायोपिक और माइथोलॉजिकल किरदार निभाने का है मन
कंगना से जब उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा गया तो उनका इस पर कहना था की मैंने हमेशा से ही कुछ अलग करने की चाहत रखी है और मुझे वैसे रोल ऑफर भी हुए पर अब मैं एक बायोपिक और माइथोलॉजिकल किरदार निभाना चाहती हूँ।
हर हफ्ते बदलते है नंबर वन
कंगना का मानना है की नंबर वन की कोई रेस नहीं है क्योकि अब तो हर फ्राइडे नंबर वन की पोजीशन पर कोई नया रहता है। मुझे ऐसी किसी भी दौड़ में शामिल होने का कोई शौक नहीं है। एक कलाकार को सिर्फ उसके काम से पहचाना जाता है न की नंबर वन के टैग से।
लखनऊ की चाट है बेहद पसंद
लखनऊ के बारे में जब कंगना से पूछा गया तो उन्होंने लखनऊ को एक रिच प्लेस कहा। ऐतिहासिक इमारतों से ले कर खाने, यहां के फैशन और चिकनकारी की भी तारीफ करी। कंगना कहती है की उन्हें लखनऊ की चाट बहुत पसंद है, वो जब भी लखनऊ आती है तो यहां की चाट जरूर खाती है।
मनोरंजन
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों के बीच 20 साल बाद तलाक
तमिलनाडु। तमिल एक्टर और साउथ सुपरस्टार धनुष का तलाक हो गया है। धनुष ने 20 साल पहले ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। सन टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई फैमिली वेलफेयर कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है। दोनों करीब 2 साल से अलग रह रहे थे। इससे पहले तीन बार इस तलाक के मामले पर सुनवाई हो चुकी है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों ने ही इन सुनवाई के सेशन को अटेंड नहीं किया था।
अब दोनों का फाइनली तलाक हो गया है। करीब 2 साल पहले धनुष ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की खबर शेयर की थी। धनुष ने एक्स के पोस्ट में लिखा था, ‘दोस्त, प्रेमी और पेरेंट्स, ये 18 सालों की यात्रा शानदार रही। लेकिन आज समय आ गया है कि हम अलग-अलग रास्ते अख्तियार करें।’ धनुष के साथ ऐश्वर्या ने भी ठीक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया था।
फिल्म देखकर हुई थी दोस्ती
धनुष ने साल 2002 में फिल्म ‘थुलुवाढो इलामाई’ से करियर की शुरुआत की थी। महज 2 साल में धनुष ने काफी नाम कमा लिया। ऐश्वर्या खुद इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि 2003 में धनुष की फिल्म ‘कढाल कोंदन’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म देखने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी पहुंची थीं। ऐश्वर्या को ये फिल्म बहुत पसंद आई। ऐश्वर्या ने धनुष की जाकर तारीफ की।
इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और 2004 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के समय धनुष महज 23 साल के और ऐश्वर्या केवल 21 साल की थीं। धनुष खुद एक डायरेक्टर कस्तूरिया राजा के बेटे हैं। दोनों के 2 बच्चे 1 बेटा और 1 बेटी है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी