Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जयललिता की रिहाई के खिलाफ अपील करेंगे : करुणानिधि

Published

on

चेन्नई, तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम,मुख्यमंत्री जे. जयललिता,पार्टी प्रमुख मुत्तुवेल्लु करुणानिधि

Loading

चेन्नई | तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री जे. जयललिता को बरी किए जाने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील करेगी। पार्टी प्रमुख मुत्तुवेल्लु करुणानिधि ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां पार्टी के जिला सचिवों की एक बैठक के दौरान करुणानिधि ने कहा कि पार्टी इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेगी। डीएमके को इस मामले में हस्तक्षेप करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि सरकारी वकील बी.वी. आचार्य और कर्नाटक के महाधिवक्ता रवि वर्मा कुमार ने सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की स्पष्ट सिफारिश की है। करुणानिधि ने बताया कि आचार्य ने तो यहां तक कहा है कि अगर कर्नाटक सरकार उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील नहीं करती है, तो यह देश में एक गलत उदाहरण बन जाएगा। डीएमके प्रमुख ने कहा कि वास्तविक शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बताया है कि वह भी शीर्ष न्यायालय में अपील करने को प्राथमिकता देंगे।

जयललिता के 66 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति मामले में डीएमके महासचिव के. अनबझागन याचिकाकर्ताओं में से एक हैं। पिछले साल एक निचली अदालत ने जयललिता को चार साल जेल और 100 करोड़ रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। लेकिन कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जयललिता की अपील मंजूर कर तमिलनाडु की ‘अम्मा’ की फिर से ताजपोशी का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending