गैजेट्स
ओप्पो देश में शुरू करेगी हैंडसेट एसेम्बली
नई दिल्ली | इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने बुधवार को कहा कि इस साल अगस्त तक वह देश में स्मार्टफोन हैंडसेट विनिर्माण शुरू करना चाहती है। कंपनी के उपाध्यक्ष स्काई ली ने कहा, “इस साल दक्षिण एशिया के अपने विस्तार कार्यक्रम में भारत हमारी प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर है।”
कंपनी की ओर से जारी बयान में ली ने कहा, “भारत में स्मार्टफोन बाजार में चल रही तेजी से स्पष्ट है कि भारत में विस्तार और बिक्री बढ़ाने पर ध्यान देने का यह माकूल समय है और अगले पांच साल चीन की भांति ही भारतीय बाजार पर ध्यान दिया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “यह साल हमारे लिए विस्तार का साल होगा। हम इंडोनेशिया की तीन सबसे प्रमुख कंपनियों में हैं, जहां हमारी बाजार हिस्सेदारी 11 फीसदी से अधिक है। इसी तरह से हमारी बाजार हिस्सेदारी वियतनाम में 13 फीसदी और मलेशिया में करीब 11 फीसदी है। हम इस साल वैश्विक स्तर पर 1.5 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं।”
उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशिया में कारोबार करने वाली ओप्पो ने भारत में जनवरी 2014 में प्रवेश किया। ली ने कहा, “भारत के लक्षित ग्राहक वर्ग और विदेशी बाजार के लिए ओप्पो विश्व स्तरीय स्मार्टफोन विनिर्माण के लिए अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करेगी।” उन्होंने साथ ही कहा कि आउटलेटों की संख्या भी तेजी से बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा, “हमने इस साल भारत में करीब चार लाख फोन बेचे हैं और इस साल का लक्ष्य 15 लाख का है। ओप्पो इंडिया इस साल और अधिक आउटलेट खोलना चाहती है। अभी देश में हमारे 120 आउटलेट हैं और 2015 के आखिर तक 200 आउट खोलने का लक्ष्य है।”
गैजेट्स
200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra
नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
गैलेक्सी S 25 का कैमरा
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी
अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म8 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद10 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद16 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद13 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार