Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिण सूडान का समाधान जरूरी : संयुक्त राष्ट्र शांतिदूत

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष शांतिदूत ने दक्षिण सूडान में जारी संकट के राजनीतिक समाधान का निष्कर्ष निकालने को प्राथमिकता देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया है।

शांति अभियानों के उपमहासचिव हर्व लैडसस ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “मुझे खेद है कि राजनीतिक समाधान में कोई प्रगति नहीं हुई। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को पिछले 18 महीनों से जारी गतिरोध को समाप्त करने की जरूरत है, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।”

यह गतिरोध राष्ट्रपति सलवा कीर मैयारदित के सैन्यबलों और पूर्व उप राष्ट्रपति तथा सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट (एसपीएलएम-आईओ) के रीक मचर टेनी के समर्थकों के बीच है।

सात देशों वाले पूर्व अफ्रीकी संगठन अंतर सरकारी विकास प्राधिकरण (आईजीएडी) के मध्यस्थता प्रयास अब तक असफल रहे हैं।

लैडसस ने कहा कि बरसात की वजह से दिक्कत बढ़ गई है। इन हमलों में एक भारतीय सेनादल अध्यक्ष मलाकेल में एक शिविर में हुई गोलीबारी में घायल हो गए थे।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को घाना के इयूजेन ओवूसू को दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन में उप विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में संघर्ष विराम की निगरानि रखने के लिए स्थापित संयुक्त राष्ट्र ऑबर्जवर समूह के बारे में पूछने पर लैडसस ने कहा, “यह वास्तव में सबसे अधिक जटिल अभियानों में से एक है, लेकिन मुझे लगता है कि यह मुश्किल परिस्थितियों में कश्मीर क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “इस अभियान की शुरुआत महासभा ने की थी।”

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending