खेल-कूद
एशियाई कैडेट कुश्ती टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार से
नई दिल्ली | एशियाई कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप इस साल 11 से 14 जून के बीच इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के के. डी. जाधव कुश्ती स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह सब-जूनियर टूर्नामेंट सभी तीन प्रारूपों-फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला वर्ग में आयोजित होगा। इस बार 112 फ्री स्टाइल, 89 ग्रीको रोमन और 66 फिमेल पहलवान 10 स्वर्ण, 10 रजत और 20 कांस्य के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह ने मंगलवाल को बताया, “ज्यादातर प्रतियोगी यहां पहुंच चुके हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 19 देशों में कुश्ती में मजबूत माने जाने वाले ईरान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, मंगोलिया और ताजिकिस्तान सहित भारत की टीम भी शामिल है।” पिछले साल यह टूर्नामेंट जब थाईलैंड में आयोजित हुआ तब भारतीय फ्री स्टाइल खिलाड़ी विजेता रहे थे। इस बार डब्ल्यूएफआई की ओर से हर वर्ग में 10 पहलवानों सहित कुल 30 पहलवानों का दल हिस्सा लेगा। भारत ने आखिरी बार इस टूर्नामेंट को 1998 में पुणे में आयोजित किया गया था।
भारतीय टीम :
फ्री स्टाइल : सूरज अस्वाल (42 किलोग्राम), मोनू (46 किलोग्राम), जॉयतिबा (50 किलोग्राम), नवीन (54 किलोग्राम), अशोक (58 किग्रा) सूरज कोकाटे (63 किग्रा), सचिन राठी (69 किग्रा), संजीत (76 किग्रा), अरुण (85 किग्रा), नासिर हुसैन (100 किग्रा)।
ग्रीको रोमन : अजय (42 किग्रा), मनोज (46 किग्रा), प्रदीप (50 किग्रा), विजय (54 किग्रा), आशीष (58 किग्रा), मंजीत (63 किग्रा), कुलदीप (69 किग्रा), साजन (76 किग्रा), दीपक (85 किग्रा), सुनीत (100 किग्रा)।
फिमेल : अंकुश (38 किग्रा), अनु देवी (40 किग्रा), अंजू (43 किग्रा), दिव्या तोमर (46 किग्रा), किरण (49 किग्रा), रीना (52 किग्रा), गेसू रामगंगा (56 किग्रा), निशा (60 किग्रा), टिना (65 किग्रा), दिव्या काकरन (70 किग्रा)।
खेल-कूद
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
पर्थ। भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन और विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में केेल राहुल ने भी 77 रनों की अहम पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया 150 रनों पर सिमट गई थी पर भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का कमबैक करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटनों पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल का कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रनो का टारगेट मिला। लेकिन चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार