Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ग्रीस पर सहमति की संभावना कम : यूरो समूह अध्यक्ष

Published

on

Loading

हेग| यूरो जोन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में गुरुवार को ग्रीस पर सहमति कायम हो पाने की संभावना काफी कम है। यह बात डच वित्त मंत्री और यूरो समूह के अध्यक्ष जेरोन डिसेलब्लॉम ने डच संसद में हुई एक बहस के दौरान कही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डिसेलब्लॉम ने बुधवार को कहा, “लक्ष्य अभी भी सहमति पर पहुंचना और ग्रीस को यूरो जोन में कायम रखना है।”

उन्होंने कहा कि इस महीने के आखिर तक सहमति कायम हो जानी चाहिए।

30 जून को ग्रीस को दूसरी राहत की परिपक्व ता अवधि पूरी हो जाएगी। उसी दिन ग्रीस को करीब 1.5 अरब यूरो (1.69 अरब डॉलर) कर्ज के किस्त का भुगतान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को करना होगा।

सरकार और कर्जदाताओं का मानना है कि जब तक ग्रीस के साथ समझौता नहीं हो जाता, तब तक वह कर्ज के किस्त का भुगतान नहीं कर सकता है।

ग्रीस सरकार अपने कर्जदाता यूरो जोन, यूरोपीय केंद्रीय बैंक और आईएमएफ के साथ लंबे समय से वार्ता कर रही है, जिसका अब तक कोई परिणाम नहीं निकल पाया है।

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास द्वारा कर्जदाताओं की शर्त को बेवकूफाना कहने को डिसेलब्लॉम ने गलत और अनुचित बताया।

डिसेलब्लॉम ने कहा, “हमने उन्हें विकल्प पेश करने के लिए कहा है, लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है।”

ग्रीस की ओर से चूंकि कोई प्रस्ताव नहीं आया है, इसलिए इस बात की संभावना नहीं है कि यूरोजोन के वित्त मंत्री लक्जमबर्ग में आयोजित बैठक में गुरुवार को कोई फैसला ले पाएंगे।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।

Continue Reading

Trending