Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन

Published

on

Loading

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार (29 दिसंबर) को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था. हालांकि, उन्हें 4 साल के लिए 1977 से 1981 तक देश के राष्ट्रपति के तौर पर भी काम करने का मौका मिला था. CBS न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जिमी कार्टर का निधन जॉर्जिया स्थित घर पर हुआ. राष्ट्रपति के तौर उन्हें अपने कामों के लिए काफी प्रशंसा मिली. उन्हें साल 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

जिमी कार्टर का जन्म जॉर्जिया के प्लेन्स में हुआ था. उन्होंने अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे. जनसेवा के प्रति समर्पण के बल पर ही उन्होंने राष्ट्रपति पद तक का सफर तय किया. वो राष्ट्रपति बनने से पहले जॉर्जिया के गवर्नर भी रह चुके थे. कार्टर ने 1976 में एक बाहरी उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया था. उन्होंने तब एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मैं आपसे झूठ बोलूं या भ्रामक बयान दूं, तो मुझे वोट न दें. उस दौरान कार्टर ने एक पारदर्शी और सार्वजनिक चुनाव अभियान चलाया. उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जेराल्ड फोर्ड को मामूली अंतर से उस चुनाव में हराया था

जिमी कार्टर के निधन पर जो बाइडेन की प्रतिक्रिया

जिमी कार्टर के निधन पर राष्ट्रपति जो बाइडेन एक्स पर लिखा कि अमेरिका और दुनिया ने एक असाधारण नेता को खो दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे और जिल को जिमी कार्टर को अपना प्रिय मित्र कहने का सम्मान मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर जिमी कार्टर के निधन की घोषणा की, जिसके बाद देश के झंडे को आधा झुका दिया गया.

डोनाल्ड ट्रंप ने जिमी कार्टर के निधन पर जताया दुख

डोनाल्ड ट्रंप ने जिमी कार्टर के निधन पर सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मैंने अभी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की खबर सुनी. राष्ट्रपति के रूप में जिमी ने जिन चुनौतियों का सामना किया वह हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण समय था. उन्होंने सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सब कुछ किया. हम सभी उनके आभारी हैं. मेलानिया और मैं इस कठिन समय के दौरान कार्टर परिवार और उनके प्रियजनों के साथ हैं.

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल

Published

on

Loading

हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई की बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का काला गुबार छा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ, जहां आग आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है।

चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं।

सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग

कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार को 2011 में खुलो गया था। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।

Continue Reading

Trending