Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये

Published

on

Loading

पटना। इन दिनों बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के खिलाफ बीपीएससी उम्मीदवार जोर-शोर से प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। छात्र 70 कंबाइंड कंपटेटिव एग्जाम (CCE) परीक्षा दोबारा करवाने की डिमांड पर अड़े हुए हैं। बीते दिन छात्रों पर वाटर कैनन व लाठी चार्ज किया गया। इसके बाद से एक लेडी आईपीएस सुर्खियों में बनीं हुई हैं। इन आईपीएस का नाम है स्वीटी सहरावत, ये इन दिनों पटना सेंट्रल की एसपी पद पर शहर में तैनात हैं। 13 दिसंबर की परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों के कारण शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन रविवार को उग्र हो गया, जिसके कारण पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कार्रवाई करनी पड़ी।

कौन हैं IPS स्वीटी?

स्वीटी सहरावत 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने 2019 यूपीएससी परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल कर आईपीएस रैंक सिक्योर की थी। स्वीटी सहरावत ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सटी से बीटेक (ईसीई) की डिग्री हासिल की है। साथ ही इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री भी ली है। आईपीएस बनने से पहले स्वीटी एक डिजाइन इंजीनियर थीं। स्वीटी के पिता का सपना था कि वे सिविल सर्विस में जाएं। ऐसे में पिता के लिए उन्होंने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गईं। स्वीटी के पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थे, 2013 में इनके पिता का निधन एक एक्सीडेंट की वजह से हो गया। स्वीटी के भाई सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर हैं।

क्या हुई बीते दिन घटना?

जानकारी के मुताबिक, हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान में इकट्ठा हुए और जेपी गोलंबर की ओर मार्च किया। इसके बाद बढ़ते उपद्रव को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस अभियान का नेतृत्व आईपीएस सहरावत ने किया, जो इस साल की शुरुआत से ही पटना सेंट्रल की कमान संभाल रही हैं। यहां आने से पहले व बिहार के औरंगाबाद जिले में एएसपी के पद पर तैनात थीं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने कहा, “हमने प्रदर्शनकारी छात्रों से साइट खाली करने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। हमने उनसे यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं और हम सुनने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने हमें धक्का दिया, जिसके बाद हमने उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया…” हालांकि लाठी चार्ज के आरोपों को नाकार दिया। पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों पर वाटर कैनन के साथ लाठी चार्ज भी हुआ।

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश

मैड्रिड के इन्टरनेशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर में विश्व को दिया जाएगा महाकुम्भ का निमंत्रण

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। उत्तर प्रदेश को पर्यटन के लिहाज से मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के तौर पर प्रचारित-प्रसारित करने के प्रयास में एक कदम आगे बढ़ते हुए योगी सरकार स्पेन के मैड्रिड व जर्मनी के बर्लिन के टूरिज्म फेयर में उत्तर प्रदेश के टूरिज्म ऑफरिंग्स को शोकेस करने जा रही है। इस दौरान, प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुम्भ को भी मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के तौर पर इन दोनों ही टूरिज्म व ट्रेड फेयर में शोकेस किया जाएगा। सीएम योगी के विजन अनुसार, उत्तर प्रदेश में हो रहा महाकुम्भ 2025 धार्मिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ ही कई मायनों में विशिष्ट है और इसी विशिष्टता को इन दोनों प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आयोजनो में पूरी प्रमुखता के साथ दर्शाने की तैयारी उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कर ली गई है। इसमें न केवल सकल विश्व को इस विरासत का हिस्सा बनने और साक्षात्कार करने का निमंत्रण दिया जाएगा बल्कि इसकी विशिष्टताओं समेत उत्तर प्रदेश की अन्य टूरिज्म ऑफरिंग्स को शोकेस भी किया जाएगा।

थीमैटिक भव्य पंडाल का होगा दोनों ही टूरिज्म ट्रेड फेयर में संचालन

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 24 से 28 जनवरी के मध्य आयोजित इंटरनेशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर में महाकुम्भ-2025 को केंद्रित करते हुए उत्तर प्रदेश की टूरिज्म ऑफरिंग्स को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां 40 स्क्वेयर मीटर के थीमैटिक भव्य पवेलियन का निर्माण किया जाएगा। वहीं, जर्मनी के बर्लिन में 4 से 6 मार्च के बीच आयोजित होने वाले आईटीबी-बर्लिन-2025 में महाकुम्भ की सफलताओं को प्रदर्शित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश की टूरिज्म ऑफरिंग्स को शेयर किया जाएगा। यहां भी 40 स्क्वेयर मीटर के भव्य पवेलियन का निर्माण किया जाएगा।

वीआईपी लाउंज का होगा निर्माण, विभिन्न सेशंस का होगा संचालन

इन दोनों ही स्थानों में बी2बी व बी2सी सेशंस के संचालन के लिए वीआईपी लाउंज बनाए जाएंगे, साथ ही अंग्रेजी समेत स्थानीय भाषाओं में प्रचार सामग्री भी उपलब्ध करायी जाएगी। यहां उत्तर प्रदेश को ब्रांड यूपी के तौर पर प्रोजेक्ट करने, बुद्ध और सनातन आस्था की भूमि के तौर पर प्रोजेक्ट करने के साथ ही सभी प्रमुख टूरिस्ट सेक्टर्स और प्रदेश में निवेशपरक माहौल के अंतर्गत विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए भावी निवेशकों से संवाद भी किया जाएगा। इन दोनों ही देशों समेत आस-पास के देशों के टूर ऑपरेटर्स समेत टूरिज्म सेक्टर से जुड़े विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ भी संवाद स्थापित किया जाएगा। यहां उत्तर प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक, सांस्कृतिक थाती के साथ ही ओडीओपी प्रोडक्ट्स व राज्य के पारंपरिक उत्पादों को भी प्रमोट किया जाएगा।

Continue Reading

Trending