मुख्य समाचार
पेस, मिर्जा, नागल के लिए बधाइयों का तांता
दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, मौजूदा कप्तान विराट कोहली और टेनिस दिग्गज महेश भूपति ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में खिताब जीतने वाले तीनों भारतीय खिलाड़ियों की जीत पर खुशी व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस, सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उदीयमान प्रतिभा सुमित नागल ने रविवार को संपन्न हुए विंबलडन में क्रमश: मिश्रित युगल, महिला युगल और बालक युगल वर्ग के खिताब जीत लिए।
पेस ने स्विट्जरलैंड की दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में आस्ट्रिया के एलेक्जांदर पेया और हंगरी की टिमीया बाबोस की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1,6-1 से मात देकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। रविवार को ही इतिहास रचते हुए भारत के 17 वर्षीय सुमित नागल ने वियतनाम के नैम होंग ली के साथ बालक एकल वर्ग का खिताब जीतने वाले अमेरिकी खिलाड़ी रिली ओपेल्का और जापान के अकीरा सैंटिलान की जोड़ी को 7-6(4), 6-4 से हराकर बालक युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। इससे पहले शनिवार को शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मार्टिना के साथ ही विंबलडन में अपना पहला महिला युगल खिताब जीता। सानिया-मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने फाइनल मैच में एकातेरिना मकारोवा और एलेना वेस्निना की दूसरी वरीय जोड़ी को 5-7, 7-6(4), 7-5 से हराकर महिला युगल खिताब हासिल किया।
भूपति ने ट्वीट किया, “लिएंडर, सानिया, सुमित की कठिन मेहनत ने विंबलडन में भारत का परचम लहराया।” हर वर्ष विंबलडन देखने पहुंचने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने ट्वीट किया, “सुमित को विंबलडन बालक युगल खिताब जीतने की बधाई। यह सिर्फ शुरुआत है..कठिन मेहनत करो और अपने सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ो। लिएंडर और मार्टिना को बधाई। लिएंडर आप युवाओं के लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं।” कोहली ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “महिला शक्ति। सानिया, हिंगिस को बधाई। एक सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी कर चैम्पियन बनना शानदार रहा।” क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह ने भी बधाई संदेश भेजे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल7 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार