Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में बारिश से जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश से कुछ स्थानों पर मकान ढह गए हैं तथा नदी, नालों के उफान पर होने और सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है। राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में गुरुवार दोपहर से कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बारिश हो रही है। विदिशा में बारिश से बेतवा नदी उफान पर है, इससे विदिशा-अशोकनगर के बीच सड़क संपर्क ठप पड़ गया है। भोपाल-बैतूल के बीच पड़ने वाली सूखी नदी का जलस्तर बढ़ने से भी आवागमन रुक गया है। राजगढ़ में भी बारिश ने जनजीवन व आवागमन ठप कर दिया है।

बारिश का असर आगर-मालवा और शाजापुर में भी नजर आ रहा है। आगर-मालवा में घुराश्या गांव में छह मकान ढह गए हैं, वहीं 10 मवेशियों के बाढ़ के पानी में बह जाने की खबर है। यहां के तुलजा सरोवर तालाब का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे कई हिस्सों में पानी भर गया है।

उज्जैन क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी. मधुकुमार ने आईएएनएस को बताया कि आगर-मालवा के ग्रामीण इलाकों में कुछ मकान गिरने की सूचना है। मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

वहीं, शाजापुर में चीलर नदी उफान पर है। इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। बारिश से इंदौर और उज्जैन में भी जनजीवन प्रभावित है।

बारिश का असर राजधानी भोपाल में भी बना हुआ है। कई बस्तियों में गुरुवार रात पानी भर गया था, जो शुक्रवार सुबह तक नहीं निकल पाया। अशोका गार्डन, त्रिलंगा क्षेत्र, रचना नगर में रातभर लोग घरों से पानी निकालने में लगे रहे।

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending